सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर बनाया उत्कृष्ट रिकॉर्ड
नीलांजना गुप्ता चौधरी ने 99.25% के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
आकाश ज्ञान वाटिका, 23 जुलाई 2022, शनिवार, देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा बारहवीं के छात्रों के लगातार शानदार प्रदर्शन के साथ, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने स्वयं को देश के शीर्ष (सीबीएसई) स्कूलों में स्थापित किया है। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर AISSCE 2022 में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
नीलांजना गुप्ता चौधरी ने 99.25% के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा स्मक्ष महाजन, अयान अहमद खान, 98.75%, हर्ष अग्रवाल 98.5% और शुभांगी अग्रवाल ने 96.75% के साथ अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन किया है।
सेलाकुई इंटरनेशनल विद्यालय के परीक्षा परिणामों का मुख्य आकर्षण सदैव से कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणामों का उत्कृष्ट औसत रहा है। पूरे बैच का औसत प्रदर्शन वास्तव में एक पूरे स्कूल के उत्तम प्रदर्शन को दर्शाता है। जबकि व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बहुत गर्व की बात है,जो प्रायःविद्यालयों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है| हालाँकि सेलाकुई इंटरनेशनल में हम दृढ़ता से मानते हैं कि किसी स्कूल के प्रदर्शन को केवल कुछ टॉपर्स के व्यक्तिगत प्रदर्शन को देखने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि पूरे बैच के रूप में देखा जाना चाहिए। कक्षा बारहवीं के बैच ने औसत 89.6% हासिल किया है |
वर्ष 2022 में सेलाकुई ने बारहवीं का अपना अठारहवाँ बैच प्रस्तुत किया और उन्होंने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। स्कूल ने लगातार सातवें वर्ष प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों के साथ 100% उत्तीर्ण परिणाम प्राप्त किया। उपस्थित होने वाले 30% छात्रों ने कुल मिलाकर 95% से अधिक अंक प्राप्त किए। 40% छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 100% छात्र जो डिस्टिंक्शन के साथ उत्तीर्ण हुए हैं (कुल मिलाकर 75% से अधिक)। पूरे बैच का औसत कुल प्रतिशत 89.6% है। प्रधानाध्यापक ने महामारी के समय में पूरे बैच को उनके प्रयास के लिए बधाई दी।
160 total views, 1 views today