आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 31 जुलाई 2023, दिल्ली-एनसीआर। पाकिस्तान छोड़ने से पहले 8 मई को खरीदे गए सीमा हैदर के मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच रिपोर्ट बंद लिफाफे में आएगी। लिफाफे में एक हार्डडिस्क भी होगी और इसमें पूरा डाटा होगा। इसके अलावा सीमा हैदर के पाकिस्तान में रहने के दौरान इस्तेमाल किए गए फोन और गतिविधियों की जांच अभी बाकी है। इसके बावजूद सोशल मीडिया पर मोबाइल की जांच रिपोर्ट आने और सीमा हैदर के जासूस नहीं होने का दावा किया जा रहा है।
सीमा हैदर के नए मोबाइल के नेपाल में इस्तेमाल के दौरान भी वाईफाई हॉटस्पॉट इस्तेमाल की बात सामने आई थी। पाकिस्तान में रहने के दौरान सीमा हैदर किस किस मोबाइल का इस्तेमाल करती थी और कौन कौन सा सिम चलाती थी अभी इसकी भी जांच पूरी नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे के संबंध में एक अधिकारी ने अनाधिकृत रूप से बताया कि एफएसएल जांच को भेजे गए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों कि जांच रिपोर्ट बंद लिफाफे में आनी है और इसका गहनता से अवलोकन होगा।
इसके अलावा हाई कमीशन को उसके पाकिस्तान के दस्तावेज भी भेजे गए हैं। अभी इनकी रिपोर्ट भी आनी है। ऐसे में आधिकारिक रूप से अभी किसी अधिकारी ने क्लीन चिट नहीं दी है। हालांकि किसी एजेंसी को उसके जासूस होने के साक्ष्य भी नहीं मिले हैं लेकिन जांच अभी जारी है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के गर्भवती होने की भी चर्चाएं हैं लेकिन परिजनों ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है।
130 total views, 1 views today