उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को आपदा की दृष्टि से सतर्क रहने के दिए निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 जून, 2023, बुधवार, हल्द्वानी। उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए हल्द्वानी पहुँचे सीएम धामी ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को आपदा की दृष्टि से सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानसून पहुँच चुका है। लिहाजा एनडीआरएफ, पीडब्ल्यूडी, आईटीबीपी और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहते हुए कार्य करें। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले यात्री मौसम विभाग के पूर्वानुमान और चेतावनी को देखते हुए ही आगे बढ़ें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कावड़ यात्रा की तैयारी पूरी हो चुकी है। जो कार्य रह गए हैं उन्हें भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2700 हेक्टेयर सरकारी भूमि पर कब्जे को चिन्हित किया है। इसमें काफी कब्जे को हटाया भी जा चुका है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह खुद ही कब्जे को खाली कर दें।
107 total views, 1 views today