सचिव कार्मिक एवं सतर्कता शैलेष बगौली ने ग्राम सिन्थौली के किसान मनोज खड़ायत के सेब के बागान का किया स्थलीय निरीक्षण
किसान मनोज खड़ायत ने सेब के सपोर्ट सिस्टम टेलिस की माँग की
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 11 जून 2023, पिथौरागढ़। चार दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुँचे सचिव कार्मिक एवं सतर्कता, उच्च शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी, मंत्री परिषद, सूचना शैलेष बगौली ने रविवार को जनपद के विकासखण्ड विण के अंतर्गत स्थित ग्राम सिन्थौली पहुँचकर किसान मनोज खड़ायत के सेब के बागान का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान किसान मनोज खड़ायत ने सेब के सपोर्ट सिस्टम टेलिस की माँग की। जिस पर सचिव ने मुख्य विकास अधिकारी वरुण चौधरी को निर्देश दिये कि यदि सेब के सपोर्ट सिस्टम हेतु मदद संभव हो सके तो की जाय।
गत दिवस शनिवार को सचिव द्वारा विकासखण्ड विण के अन्तर्गत थरकोट में मत्स्य तालाबों, विण स्थित पोल्ट्री फार्म, पिथौरागढ़ स्थित सरस मार्केट में हिलांस आउटलेट का स्थलीय निरीक्षण किया गया था।
इस अवसर पर मुख्य उद्यान अधिकारी त्रिलोकी राय, रीप परियोजना से प्रीतम भट्ट आदि उपस्थित थे।
1,824 total views, 1 views today