रामनगर में नेशनल हाइवे मार्ग पर कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, स्कूटी सवार की मौत
आकाश ज्ञान वाटिका, १६ फ़रवरी २०२१, मंगलवार। रामनगर में नेशनल हाइवे काशीपुर मार्ग पर कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी सवार की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।
ग्राम चिलकिया चामुंडा कालोनी निवासी आनंद सिंह चौहान 30 वर्षीय स्कूटी से रामनगर बाजार को आ रहा था। रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप उसकी स्कूटी को सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गया।घायल को लोगों ने उपचार के लिए सयुंक्त चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सालय पहुंची पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने चालक की तलाश कर दी है। घटना से मृतक के घर मे कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक सामान खरीदने बाजार आ रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र में सड़क दुर्घटना बढ़ती जा रही है। ढाई माह के भीतर क्षेत्र में दुर्घटना की यह छ्ठी घटना है। नेशनल हाइवे पर पिछले कुछ समय से दुर्घटना बढ़ी है। उधर पिकअप के पलटने से तीन लोगों की दुर्घटना में हुई मौत के मामले में शवो का पोस्टमार्टम भी रामनगर चिकित्सालय में किया जाएगा
68 total views, 1 views today