संस्कार प्रणेता मुनि श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज के 49वां परोपकारिक दिवस (जन्मदिवस) बड़ी भव्यता के साथ मनाया गया
आकाश ज्ञान वाटिक। मंगलवार, २२ अक्टूबर। आज संस्कार प्रणेता मुनि श्री १०८ सौरभ सागर जी महाराज के ४९वां परोपकारिक दिवस (जन्मदिवस) के अवसर पर मीडिया प्रमुख सचिन जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि जैन भवन के मंत्री संदीप जैन ने बताया कि उनका जन्मदिवस जैन भवन गांधी रोड पर रजत पुष्प वर्षा योग द्वारा बड़ी भव्यता के साथ मनाया गया । इसके अंतरगत विशाल स्वास्थ्य शिविर एवं परोपकारिक कार्यों का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत जीवन आशा हॉस्पिटल मुरादनगर से दिव्यांग चिकित्सकों के द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों का निरीक्षण किया गया और निशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किए गए विकलांगों को बैसाखी, असमर्थ महिलाओं को मशीन,जैन भवन में विशाल भंडारा,जेल के कैदियों को फल वितरण, 22 अक्टूबर को जन्म लेने वाली कन्याओं के नाम 5100 की एफ डी, सरकारी स्कूल में छात्रों को स्वेटर, बैग व स्टेशनरी कुष्ठ रोग महिलाओं को अनाज व फल वितरण वृद्ध महिलाओं को अनाज व फल वितरण मंदबुद्धि बच्चों के लिए भोजन व वस्त्र भेंट रक्तदान शिविर आदि जैसे परोपकारी कार्य किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय भट्ट जी एवं विशिष्ट अतिथि 20 सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नरेश बंसल रहे ।
इस अवसर पर डॉ सुमिता प्रभाकर, डॉ अभिनव जैन, डॉ अपूर्वा जैन, डॉ हितेंद्र, डॉ ओ पी गुप्ता, डॉ रमेश मित्तल डर, विनीता सिंह, डॉ हुमा राणा, डॉ दीपिका राणा आदि डॉक्टरों ने अपनी निशुल्क सेवाएं दी। इस अवसर पर देश के अन्य जगह दिल्ली मेरठ गाजियाबाद आदि से भी श्रद्धालुओं ने भी अपनी श्रद्धा भक्ति से उनका जन्मदिवस मनाया। आशीष जैन कॉन्टेक्टर ने प्रेमसुख धाम में अनाज वितरण किया। इस अवसर पर मुनि श्री सौरभ सागर जी ने कहा कि जो परोपकारी कार्य हम राजनीति में रहकर कर सकते है वह अन्य जगह रहकर नही कर सकते ।क्योकि राजनीति में आपको अधिकार मिल जाता है। इसी क्रम में कौलागढ़ में महाराज श्री सौरभ सागर की प्रेरणा से उनके नाम से सिलाई केंद्र का उदघाटन विधायक हरबंस कपूर के कर कमलों द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर जैन भवन मंत्री संदीप जैन, मुख्य संयोजक अमित जैन, जैन मिलन की केंद्रीय संयोजिका मधु जैन, विशाल गुप्ता, पूर्णिमा जैन, एन सी जैन, एस के जैन, शशि जैन, विनय जैन, सुनील जैन, संजय जैन, आशीष जैन, सीमा जैन, मंजू जैन आदि लोग उपस्तिथ रहे ।
436 total views, 1 views today