संजय दत्त आज अपना 60 वां जन्मदिन मना रहे हैं
नई दिल्ली, Happy Birthday Sanjay Dutt: फिल्म अभिनेता संजय दत्त आज (29 जुलाई) को अपना 60 वां जन्मदिन मना रहे हैंl ऐसे अवसर पर उनकी अगली फिल्म प्रस्थानम (Prasthanam) का टीजर मुंबई में रिलीज किया जाना हैं लेकिन लगता है कि जन्मदिन और फिल्म के टीजर रिलीज का जश्न शुरू होने से पहले ही मामला खटाई में पड़ता नजर आ रहा हैंl
फिल्म निर्माण कंपनी शेमारू एंटरटेनमेंट लिमिटेड (Shemaroo Entertainment Ltd) ने संजय दत्त और फिल्म से जुड़े लोगों को फिल्म को हिंदी में रीमेक किए जाने को लेकर नोटिस जारी किया हैंl
शेमारू एंटरटेनमेंट के केतन मारू (Ketan Maru) ने इस बारे में एक पत्रकार को बताया, ‘जी, हमने संजय दत्त और फिल्म से जुड़े लोगों को 2010 में आई तेलुगु फिल्म प्रस्थानम के रीमेक को लेकर कानूनी नोटिस जारी किया हैंl इसके पीछे कारण यह है कि इस फिल्म के राइट्स हमारे पास हैंl’
इस बारे में आगे बताते हुए केतन मारू ने कहा,’हम उनकी अवैध तरीके से बनाई गई रीमेक के विरोध में नहीं हैंl हम कोई कानूनी लड़ाई भी नहीं लड़ने जा रहेl हमारी कंपनी का समाज में एक स्थान हैंl हमारी कंपनी का रिकॉर्ड अच्छा हैंl हम बस इस मामले में न्याय चाहते हैंl जहां तक हम जानते है इस फिल्म के रीमेक का अधिकार मात्र हमारे पास हैंl’
केतन मारू ने यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म को बनाने के राइट्स 2012 में खरीद लिए थेl हमने इस बात की जानकारी संजय दत्त को बहुत पहले ही दे दी थी लेकिन उन्होंने इस बात को नहीं माना और फिल्म बना दीl
अब देखना है इस पर संजय दत्त और फिल्म के निर्माताओं का क्या कहना हैंl
58 total views, 1 views today