जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर एफडीए की टीम द्वारा की गई सैंपलिंग/निरीक्षण की कार्रवाई
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 दिसम्बर 2022, शनिवार, देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर आज एफडीए की टीम द्वारा सैंपलिंग/निरीक्षण की कार्रवाईकी गई।
रायपुर स्थित कांबोज स्वीट एंड डेयरी शॉप से पानी की निकासी हेतु पाइपलाइन को 2 माह पूर्व बनाया गया था जिसे चेंबर में लिंक न करके नाली में खुला छोड़ा गया था, जिससे आसपास स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की गई, जिस पर जाँच हेतु जिलाधिकारी ने नगर निगम, पीडब्ल्यूडी एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम, एडीएम प्रशासन एवं एडीएम फाइनेंस के नेतृत्व में निरीक्षण हेतु कंबोज स्वीट्स एंड डेयरी शॉप में गई। निरीक्षण के दौरान स्वीट शॉप से पानी की निकासी चेंबर में न करके नाली में खुला छोड़ा होना पाया गया, जिसके संदर्भ में डेयरी संचालक को उक्त पाइप लाइन को बंद करने तथा 1 सप्ताह के भीतर चेंबर निर्माण कर पाइपलाइन को चेंबर में जोड़े जाने के निर्देश दिए गए है। डेरी संचालक द्वारा चेंबर बनाए जाने एवं दुकान की पाइप लाइन को 1 सप्ताह के भीतर नए चेंबर में जोड़े जाने एवं उक्त पाइपलाइन ठीक कराने की बात कही।
खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा डेयरी एवं स्वीट शॉप से दो नमूने मिठाई के लैब में जाँच हेतु लिए गए हैं और प्रतिष्ठान के भीतर चेंबर बनाए जाने हेतु नोटिस दिया गया है। दिए गए समय सीमा के भीतर अनुपालन नहीं करने पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
आज खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा दूध और मिल्क प्रोडक्ट मिठाई बेकरी प्रोडक्ट सहित 10 नमूने लैब में क्वालिटी जाँच हेतु भेजे गए हैं इसमें लैब रिपोर्ट के अनुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी सैंपलिंग की में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश सिंह संजय तिवारी आदि उपस्थित थे।
63 total views, 1 views today