सलमान खान के जीजा आयुष ने बताया कि क्यों वो बिग बॉस हाउस का हिस्सा नहीं बनेंगे
सलमान खान के शो बिग बॉस की शुरुआत अब हो चुकी है। हर साल की तरह इस साल भी विवादों से भरा ये शो किसी ना किसी कारण से चर्चा में बना हुआ है। इस साल शो में केवल सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स को ही बुलाया गया है। अब अगर इन सेलेब्स के बीच सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा भी शो का हिस्सा होते तो शो और मज़ेदार हो सकता था, लेकिन आयुष ने बताया कि क्यों वे बिग बॉस हाउस का हिस्सा नहीं बनेंगे।
फिल्म लवयात्रि से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले एक्टर आयुष शर्मा ने बिग बॉस में ना आने का कारण बताते हुए कहा है, बिग बॉस शुरू हो गया है, मैं बहुत एक्साइटेड हूं, मुझे लगता है ये सीजन काफी अमेजिंग होने वाला है। आगे आयुष ने कहा कि मैं पहले 10 सेेकेंड में ही घर से भाग जाऊंगा, मेरे से बिग बॉस नहीं होगा, बिग बॉस में पार्ट लेना बहुत मुश्किल काम है, जितने भी कंटेस्टेंट जाते हैंं, वे बिग बॉस में तीन महीने के लिए तारीफ के लायक हैं, मैं बहुत खराब कंटेस्टेंट हूं उसके लिए।
आपको बता दें कि आयुष शर्मा ने फिल्म लवयात्रि से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कोई खास कमाल नहीं दिखाया था, लेकिन आयुष की एक्टिंग को लोगों की खूब सराहना मिली थी। अब आयुष जल्द ही कटरीना कैफ की बहन इसाबैल कैफ के साथ फिल्म क्वाथा में नज़र आने वाले हैं।
पर्सनल लाइफ की बात करें तो आयुष और अर्पिता फिर एक बार माता पिता बनने वाले हैं। इस बात को खुद आयुष ने आइफा अवॉर्ड में कन्फर्म किया था। उनका पहला बेटा आहिल भी अब तीन साल का हो चुका है।
69 total views, 1 views today