जन्मदिन पर सलमान ने फैंस को दिया तोहफा, ‘राधे’ फिल्म की रिलीज को लेकर किया यह खुलासा
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 दिसम्बर 2020, सोमवार। फिल्म अभिनेता सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर खुलासा किया है कि उनकी आगामी फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ अगर परिस्थितियां सामान्य रही तो 2021 में ईद पर रिलीज हो सकती है। फिल्म अभिनेता सलमान खान शनिवार को अपना 55 वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी आगामी फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई 2021 में ईद पर रिलीज हो सकती है लेकिन उसके लिए परिस्थितियां सामान्य होनी चाहिए ताकि कोरोनावायरस महामारी के दौरान लोग सिनेमा हॉल में आ सकेl इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। राधे 22 मई 2020 को रिलीज होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे टाल दिया गया है।
सलमान खान से जब फिल्म राधे की रिलीज के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि 2021 में यह फिल्म रिलीज हो जाए। सलमान ने कहा, ‘राधे तभी रिलीज होगी जब वह रिलीज होना चाहती है। परिस्थितियां अभी भी खराब है। जब लोग सिनेमा हॉल में जाने लगेंगे और उनके पास मनोरंजन पर खर्च करने के लिए पैसे होंगे, तब राधे रिलीज करने का सही समय होगाl हमने ईद पर रिलीज करने का वादा किया था और इस ईद के लिए भी हम जल्दी कुछ करेंगे। अगर सब कुछ सामान्य रहा तो हम इसे इस ईद पर रिलीज कर सकते हैं या फिर यह तब रिलीज होगी जब रिलीज होनी होगी।’
सलमान खान अपने फार्म हाउस पर मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म रिलीज से ज्यादा लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि जब फिल्म रिलीज हो तब सभी लोग सुरक्षित हो और मैं नहीं चाहता कि कुछ ऐसा हो जाए जो अस्वीकार्य होl हमें फिल्म की सफलता सक्सेसफुली प्लान करनी हैl कोरोना कल भी था और कल भी हो सकता है।’ फिल्म राधे में दिशा पाटनी और रणदीप हुड्डा की भी अहम भूमिका है।
83 total views, 1 views today