सैनिक बाहुल्य उत्तराखंड को जल्दी मिलने जा रही है, दो और सैनिक स्कूलों की सौगात
कुमाऊँ और गढ़वाल में खुलेगा एक-एक सैनिक स्कूल
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 सितम्बर 2022, बुधवार, देहरादून। सैनिक बाहुल्य उत्तराखंड को जल्दी दो और सैनिक स्कूलों की सौगात मिलने जा रही है। धामी सरकार ने इसको लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य के कुमाऊँ और गढ़वाल में खुलेगा एक-एक सैनिक स्कूल खुलेगा। कुमाऊँ मंडल में रूद्रपुर और गढ़वाल मंडल देहरादून में सैनिक स्कूल खुलेंगे। इन प्रस्तावों पर मुख्य सचिव डॉo एसएस संधू की अध्यक्षता में हुई बैठक में मोहर लगी है। अभी उत्तराखंड में केवल एक ही सैनिक स्कूल है। जो कि कुमाऊं मंडल के घोड़ाखाल में है।
शिक्षा महानिदेशक उत्तराखंड बंशीधर तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय और रुद्रपुर में एएन झां इंटर कॉलेज को सैनिक स्कूल के रूप में चलाने का प्रस्ताव रखा है। जिसको केंद्र के पास मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के अनुसार केंद्र सरकार ने पूरे देश में 100 सैनिक स्कूल खोलने का फैसला लिया है। राज्यों को इसके लिए मानक पूरे करने वाले स्कूलों का प्रस्ताव मांगे गए थे। इसके तहत उत्तराखंड में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून और इंटर कॉलेज रुद्रपुर सैनिक स्कूलों के सभी मानकों को पूरा कर रहे हैं। दोनों का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजे जा रहे हैं। प्रस्ताव भेजे जाने के बाद केंद्र की टीम संबंधित स्कूलों का निरीक्षण करेगी।
विदित रहे कि प्रदेश में अभी मात्र एक ही सैनिक स्कूल है जो घोड़ाखाल में है। जिसका पूरा संचालन रक्षा मंत्रालय करता है। हालांकि रुद्रप्रयाग जिले के जखोली में सैनिक स्कूल का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। इस स्कूल को मंजूरी मिल गई थी, लेकिन सैनिक कल्याण और शिक्षा विभाग के बीच तालमेल की कमी के चलते इस स्कूल के भवन निर्माण का मामला पिछले काफी समय से लटका हुआ है। उपनल एवं अन्य से 10 करोड़ रुपये मंजूर कर उत्तर प्रदेश निर्माण निगम को इसका काम सौंपा गया। उत्तर प्रदेश निर्माण निगम की ओर से यह धनराशि बाउंड्रीवाल और रास्ता बनाने में ही खर्च कर दी गई। जिसके बाद से स्कूल के भवन निर्माण का मामला लटका हुआ है।
87 total views, 1 views today