सराहनीय एवं प्रेरणाप्रद पहल : केहरी गाँव स्थित सैनिक कॉलोनी के सैनिक परिवारों ने चलाया सफाई अभियान
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 18 जून 2020, देहरादून। केहरी गाँव स्थित सैनिक कॉलोनी के अध्यक्ष सूबेदार मेजर तीरथ सिंह रावत की देखरेख में, यहाँ निवासी सैनिक परिवारों ने नगर निगम के पर्यावरण मित्रों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया। यद्यपि सैनिक कॉलोनी में रहने वाले सैनिक परिवार पर्यावरण संरक्षण के प्रति हमेशा ही सजग रहते हैं और समय समय पर अपने आसपास के परिवेश को स्वच्छ बनाये रखने हेतु स्वच्छता अभियान एवं वृक्षारोपण आदि कार्य करते रहते हैं लेकिन इस समय डेंगू एवं मलेरिया के प्रकोप को देखते हुए चलाये गए इस अभियान से कॉलोनी वासियों की सकारात्मक एवं दूरदर्शी सोच परिलक्षित होती है।
कॉलोनी के अध्यक्ष सूबेदार मेजर तीरथ सिंह रावत के अनुसार डेंगू और मलेरिया के प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए आज केहरी गाँव स्थित सैनिक कॉलोनी के सैनिक परिवारों ने नगर निगम के पर्यावरण मित्रों के साथ मिलकर 500 मीटर सार्वजानिक रास्ते की सफाई की। सफाई अभियान में सभी लोगों ने कोविड-19 संक्रमण के रोकथाम हेतु सभी प्रकार के एहतियात बरतें। सभी ने या तो फेस मास्क पहने हुए थे या फिर गमछे से अपने मुँह व नाक को ढके हुए थे। सभी लोगों द्वारा दो गज की सामाजिक दूरी का हर वक्त विशेष ध्यान रखा गया। सैनिक एवं सैनिक परिवार के अनुशासन एवं कर्तव्यपरायणता की झलक यहाँ पर साफ दिखाई दे रही थी।
सफाई अभियान में रास्ते के दोनों तरफ की अनावश्यक झाड़ियों एवं घास को हटाने के साथ साथ कूड़े को उठाया गया तथा रास्ते की पूर्णतः सफाई की गई। प्लास्टिक बैग्स को अलग एकत्रित कर उनका निस्तारण किया गया। इस कार्य में स्कूल के बच्चों ने भी भाग लिया।
आज के इस सफाई अभियान के दौरान आगे के लिए भी निर्णय लिया गया कि इसके बाद प्रत्येक महीने के अन्तिम रविवार को इसी प्रकार से सफाई अभियान चलाया जायेगा। साथ ही आने वाले मानसून में सम्पूर्ण क्षेत्र में गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जायेगा एवं वृक्षों की जिम्मेदारी पिछले साल की ही तरह प्रत्येक सैनिक परिवार को अलग से दी जायेगी।
आज के इस सफाई / पर्यावरण संरक्षण अभियान में श्रीमती रश्मि राणा, श्रीमती सरोज रावत, पी पी गोदियाल, सूबेदार मेजर तीरथ सिंह रावत(अध्यक्ष, सैनिक कॉलोनी), कैप्टेन डी एस राणा, सूबेदार एच एस बर्त्वाल, सेवारत सूबेदार दुर्लव सिंह नेगी, सेना मैडल, सूबेदार मेजर एम पी एस राठौर, हवलदार सुरेश आदि समाजसेवी लोगों से भाग लिया।
51 total views, 1 views today