उत्तराखण्ड
उपजिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में निर्माणाधीन विकास प्राधिकरण कार्यालय का सचिव नैनीताल विकास प्राधिकरण एवं सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया निरीक्षण
आकाश ज्ञान वाटिका। हल्द्वानी, 19 फरवरी 2020 (सूचना)। उपजिलाधिकारी कार्यालय के परिसर में निर्माणाधीन विकास प्राधिकरण कार्यालय का सचिव नैनीताल विकास प्राधिकरण पंकज उपाध्याय एवं सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान सचिव व सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण विकास विभाग के अभियन्ता व ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाय।
बताते चले कि विकास प्राधिकरण भवन का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग द्वारा कराया जा रहा है। कार्यालय भवन में 35 लाख की लागत से 3 कमरें व हाॅल निर्माण व 10 लाख की धनराशि से स्थल विकास किया जा रहा है।
119 total views, 1 views today