लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती, “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर मुख्यमंत्री ने किया रैतिक परेड का निरीक्षण
देहरादून (आकाश ज्ञान वाटिका)। आज बृहस्पतिवार, ३१ अक्टूबर २०१९ को उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती, “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर देहरादून स्थित पटेल पार्क में जाकर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर नमन किया । इस अवसर पर गृह विभाग द्वारा रेसकोर्स, देहरादून स्थित पुलिस लाइन में रैतिक परेड का आयोजन किया गया जिसका मुख्यमंत्री द्वारा निरिक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया। इस मौके पर सर्वश्रेष्ठ विवेचना, सर्वश्रेष्ठ खुलासा आदि कैटेगरी में पुलिसकर्मियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान पिछले दिनों सड़क हादसे में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। मुख्यमंत्री ने नैनीताल में गवर्नर ड्यूटी के दौरान सड़क हादसे में मारे गए पुलिस कर्मियों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोशा दिया। इस अवसर डीजी (एलओ) अशोक कुमार, पुष्पक ज्योति, संजय गुंज्याल, अरुण मोहन जोशी, रिद्धिम अग्रवाल सहित अनेक अधिकारी उपस्थित रहे।
“सरदार बल्लभ भाई पटेल वह पुरुष थे, जिनकी दृढ़ इच्छाशक्ति से संपूर्ण भारत का निर्माण हो सका।” — मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड द्वारा लौह पुरुष सरदार पटेल के जन्म दिन के मौक पर राजधानी देहरादून में रन फार यूनिटी का भी आयोजन किया गया। शिक्षा एवं खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने रन फार यूनिटी का फ्लैग ऑफ करते हुए शुभारंभ करिया। दौड़ में लगभग दो हजार छात्र- छात्राएं एक साथ एकता का संदेश देते हुए नजर आए। इसमें सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के छात्रों ने प्रतिभाग किया। दौड़ सुबह साढ़े आठ बजे पवेलियन मैदान से प्रारम्भ होकर गांधी पार्क, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, बुद्धा पार्क से होते हुए वापस पवेलियन मैदान में जाकर समाप्त हुई। इस अवसर पर शिक्षा निदेशक आरके कुंवर, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशा रानी पैन्यूली, जिला शिक्षा अधिकारी आरएस रावत समेत सरकारी और अशासकीय स्कूलों के शिक्षक व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
108 total views, 1 views today