रुद्रप्रयाग प्रदेश का पहला जनपद बना जहाँ लगभग 50 कार्यालयों में ई-ऑफिस कार्य प्रणाली हुई प्रारम्भ
सभी 50 कार्यालय हुए पेपरलेस
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 3 मई 2023, रुद्रप्रयाग। जनपद में सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं तथा विभिन्न विभागों के माध्यम से आम जनमानस की समस्याओं एवं सुविधाओं के त्वरित निराकरण हेतु शासन के निर्देशों के अनुपालन में जनपद के लगभग 50 कार्यालयों में ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू कर दी गई है।
इस आशय की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अवगत कराया है कि जनपद के सभी कार्यालयों में ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू करने से सरकारी विभागों के कामकाज में पारदर्शिता और दक्षता आएगी साथ ही इससे कार्यालय पेपरलेस भी होंगे। उन्होंने बताया कि जिला कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय, पीएमजीएसवाई, ग्रामीण निर्माण विभाग, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, होम्योपैथिक, पर्यटन, सेवायोजन आदि विभागों सहित जनपद की सभी तहसीलों, विकास खंडों तथा विकास भवन में संचालित हो रहे सभी विभागों में 01 अप्रैल, 2023 से ई-ऑफिस कार्य प्रणाली आरंभ कर दी गई है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू करने से जहाँ कार्यों में पारदर्शिता होगी वहीं समय की बचत भी होगी। इसके साथ ही यह जानकारी भी उपलब्ध होगी कि कौन सी पत्रावली किस पटल पर लंबित है। उन्होंने यह भी अवगत कराया है कि प्रदेश का पहला जनपद है जहाँ लगभग 50 कार्यालयों में ई-ऑफिस कार्य प्रणाली शुरू करने से सभी कार्यालय पेपरलेस हुए हैं।
366 total views, 1 views today