रुड़की से आयी दुःखद खबर : तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 फरवरी 2021, सोमवार। रुड़की के सालियर में तेज रफ्तार टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची गंगनहर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस ने टैंकर चालक को कब्जे में ले लिया है।
दरअसल, चुड़ियाला गांव निवासी रविंद्र पुत्र हरी सिंह सुबह सवेरे अपने गांव से अपनी बाइक से रुड़की की एक निजी कंपनी में काम करने के लिए आ रहा था। जैसे ही वो सालियर गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे रविंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही गंगनहर कोतवाली पुलिस ने मौके पहुँचकर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पुलिस ने टैंकर चालक को भी हिरासत में लिया है। पुलिस परिजनों की तहरीर का इंतजार कर रही है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने बताया कि टैंकर और उसके चालक को पकड़ लिया गया है।
61 total views, 1 views today