रोडवेज बसों की शुरू हुई चेकिंग, बरेली रूट की बस में तीन व लखनऊ रूट की बस में एक सवारी बिना टिकट के मिले
आकाश ज्ञान वाटिका, 25 जनवरी 2021, सोमवार। परिवहन निगम की बसों में बेटिकट यात्रा करवा कुछ परिचालक अपनी जेब भर रहे हैं। रुद्रपुर डिपो की चेकिंग टीम ने जब रास्ते में गाडिय़ों को रूकवा जब सवारियों व टिकटों का मिलान करवाया तो मामले का पता चला। बरेली रूट की बस में तीन व लखनऊ रूट की बस में एक सवारी बिना टिकट यात्रा करते हुए पाई गई। दोनों बसें काठगोदाम डिपो से जुड़ी है। अब परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट बनाई जा रही है। वहीं, लंबे समय बाद रूट चेकिंग और छापेमारी से अन्य परिचालकों में हड़कंप मचा है।
जानकारी के मुताबिक काठगोदाम डिपो की दो बसें लखनऊ व बरेली मार्ग पर नियमित तौर पर भेजी जाती है। सूत्रों की माने तो लंबे समय से शिकायत मिल ही थी कि लंबे रूट की कई गाडिय़ों में तैनात परिचालक टिकट काटने को लेकर घपला कर रहे हैं। जिस वजह से रुद्रपुर डिपो की चेकिंग टीम से रास्ते में बसें चेक करवाई गई। गोपनीय चेकिंग में काठगोदाम डिपो की दो बसों में शुक्रवार को घपला पकड़ा गया। वहीं, नैनीताल रीजन के आरएम संचालन यशपालसिंह ने बताया कि छापे में चार यात्री बेटिकट मिले थे। डिपो से रिपोर्ट आरएम आफिस पहुंचते ही परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
परिवहन निगम के अधिकांश परिचालकों को लंबे व कमाई वाले रूट पसंद है। क्योंकि, निगम के साथ खुद की भी आय हो जाती है। कर्मचारी नेताओं व अफसरों तक से सेटिंग कर ड्यूटी हासिल की जा जाती है।
254 total views, 1 views today