दिगंबर जैन महासमिति, समृद्धि देहरादून के अध्यक्ष सचिन जैन के नेतृत्व में आनंद चौक रेजिडेंट सोसाइटी में सड़क के किनारे किया गया वृक्षारोपण
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 अगस्त 2022, रविवार, देहरादून। आज दिगंबर जैन महासमिति, समृद्धि देहरादून के अध्यक्ष सचिन जैन के नेतृत्व में प्रातः आनंद चौक रेजिडेंट सोसाइटी में सड़क के किनारे वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कुल 20 पेड़ लगाए गए। पेड़ों में आंवला, अमलतास, बॉस, आयुर्वेदिक औषधि के पेड़ लगाए गए। पेड़ों को जंगली जानवरों एवं अन्य चीजों से नुकसान न पहुँचे एवं उनकी सुरक्षा हेतु पेड़ों के चारों ओर ट्री गार्ड लगाए गए। ट्री गार्ड की मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण से नि:शुल्क व्यवस्था कराई गई।
कार्यक्रम के संयोजक वीरेश जैन ने अवगत कराया कि वृक्षारोपण करने के पश्चात वृक्षों की देखभाल नहीं हो पाती, जैसे उन में पानी डालना, समय समय पर दवाई का छिड़काव ताकि उनमें कीड़ा न लगे, खाद डालना आदि सम्मिलित हैं। उपरोक्त सभी देखभाल आनंद चौक रेसिडेंट सोसाइटी करेगी ताकि पेड़ भली- भाँति अपनी जड़ें जमा सकें और बड़े हो सकें।
कार्यक्रम में दिगंबर जैन महासमिति, समृद्धि देहरादून के अध्यक्ष सचिन जैन कोषाध्यक्ष आशु जैन, कार्यक्रम संयोजक वीरेश जैन, विशिष्ट सदस्य आशीष जैन (जनता ज्वेलर्स), विशद जैन अजय जैन (पेंट), अजय जैन (अरिहंत प्रिंटर), कमल जैन, अतुल जैन, दिगंबर जैन, महासमिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुकुमाल चंद्र जैन, अशोक जैन, राकेश जैन (यूको बैंक), सुरेश जैन, बालेश जैन, राजीव जैन, सुनील जैन, विनय जैन, संदीप जैन, मधु सचिन जैन, मनोज जैन, आशीष जैन, आनंद चौक रेसिडेंट सोसाइटी के अध्यक्ष चित्र गुप्ता के साथ सोसाइटी के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
67 total views, 1 views today