उत्तराखण्ड
सड़क पर पलटा जुगाड़ वाहन, दबने से किशोर की मौत
हरिद्वार। लक्सर-हरिद्वार मार्ग पर सड़क पर टेंपो (जुगाड वाहन) पलट गया। हादसे में वाहन को चला रहे किशोर की दबने से मौत हो गई।
घटनाक्रम के अनुसार सुल्तानपुर चौक क्षेत्र के कुन्हारी गांव निवासी शमशेर टेंपो (जुगाड़ वाहन) चलाकर सामान की ढुलाई का कार्य करता है। सुबह उसने अपने सोलह वर्षिय पुत्र सुफियान को निकटवर्ती टिक्कमपुर गांव में कुछ सामान लेने भेजा था।
रास्ते में जुगाड़ वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। इस दौरान सुफियान वाहन के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह से उसे वाहन के नीचे से निकाला। सूचना उसके परिजनों को दी।
परिजन उसे सुल्तानपुर के एक निजी अस्पताल लेकर गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर लक्सर के कोतवाल अमरचंद शर्मा मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली।
54 total views, 1 views today