रिवाइविंग हिमालयाज ग्रुप के छात्रों की सराहनीय पहल – गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में किया स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन
आकाश ज्ञान वाटिका। २६ जनवरी, २०२० (देहरादून)। आज 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर दून विश्वविद्यालय में रिवाइविंग हिमालयाज ग्रुप के छात्रों द्वारा एक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। छात्रों ने विश्वविद्यालय के आसपास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता रखने की जागरूकता फैलाई। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय की गर्ल्स एनसीसी कैडेट्स ने भी पूरा सहयोग दिया। रिवाइविंग हिमालय समूह के संस्थापक जर्मन भाषा द्वितीय वर्ष में पढ़ने वाले अक्षित बडोनी ने बताया की अभियान में स्कूल ऑफ़ लैंग्वेजेज, स्कूल ऑफ़ फिजिकल साइंसेज और स्कूल ऑफ़ एनवायरनमेंट समेत सभी स्कूलों के छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।
[box type=”shadow” ]
रिवाइविंग हिमालयाज ग्रुप आगे भी इसी प्रकार पर्यावरण संरक्षण में कार्य करता रहेगा।[/box]
66 total views, 1 views today