वार्ड-56 के राजीव पार्क में 72वें गणतंत्र दिवस का आयोजन बड़े ही उत्साह से मनाया गया – देश भक्ति जज़्बा चरम पर दिखाई दिया
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 26 जनवरी 2021, देहरादून। आज वार्ड-56 के राजीव पार्क में क्षेत्रीय पार्षद अमित भण्डारी एवं समस्त क्षेत्र वासियों के संयुक्त सहयोग से 72वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) का आयोजन बड़े ही उत्साह से मनाया गया। जहाँ बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी के दिल में देश भक्ति जज़्बा चरम पर दिखाई दे रहा था वहीं परस्पर एकता और सद्भाव का जो माहौल देखने को मिला, वास्तव में दिल को एक सुखद अनुभूति देने वाला था। देश भक्ति के नारों के बीच आपसी एकता में बाधक बनती जाति, धर्म, ऊँच-नींच व अलग अलग दलों के बीच की जर जर व मिथ्या दीवारें जमींदोह होती नजर आयी और उम्मीद है कि एकता और अखण्डता की एक भव्य इमारत अवश्य खड़ी होगी और होनी भी चाहिए।
इस पावन अवसर पर पार्क में राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा भारतीय थल सेना से सेवा-निवृत्त ऑनरी नायब सूबेदार फतह सिंह नेगी के द्वारा फहराया गया। ध्वजारोहण के उपरांत देश भक्ति के नारों के बीच माहौल जोश और उत्साह से भर गया।
[box type=”shadow” ]आज इस अवसर पर होनहार युवा यश सूदी के देश भक्ति के नारों से हर किसी के रोम रोम में देश भक्ति का रंग भर गया। यश का यह जज्बा सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायी है। इसके उपरांत यश सूदी द्वारा राष्ट्र एवं संविधान की रक्षा हेतु शपथ भी दिलाई गयी।
[/box]
इस सुअवसर पर प्रभुलाल बहुगुणा, घनश्याम जोशी, चंद्र सिंह रावत, अनुसुइया प्रसाद घिल्डियाल, मुबारक हुसैन, मनवर सिंह कठैत, सुखदेव शाह, नवीन घिल्डियाल, संजय बहादुर, अमित भंडारी, नरेश भण्डारी, कमलेश सूदी, कमलजीत सिंह, अनुज नेगी, धर्मेंद्र आर्य, अभिषेक सुद्दी, यश सूदी, विकाश डंडरियाल, नवनीत भण्डारी, श्रीमती निर्मला जोशी, श्रीमती कुसुम जुयाल, श्रीमती नीरू भट्ट, श्रीमती हर्षिता भण्डारी, श्रीमती गीता रावत, श्रीमती प्रियंका रावत, भुवनेस्वरी रावत, कुसभक्ति पेटवाल, श्रीमती धनेस्वरी नोटियाल, श्रीमती नीलम जुनेजा, शशी पंवार, श्रीमती सविता सेमवालआदि लोग अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
[box type=”shadow” ]“आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति” एवं “आकाश ज्ञान वाटिका(न्यूज़ पोर्टल)” के सभी पदाधिकारियों के ओर से समस्त सम्मानित जनों को 72वें राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभ कामनायें एवं बहुत बहुत बधाई। सभी युवाओं को उनके उज्जल भविष्य की अनंत शुभकामनायें। ऐसा खुशहाल एवं उत्साहवर्धक परिवेश हमेशा बना रहे, यही कामना करते हैं।
जय हिन्द। जय जवान।[/box]
76 total views, 1 views today