गणतंत्र दिवस 2019: देशभक्ति के रंग में रंगा उत्तराखंड, राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण
देहरादून। उत्तराखंड में 70वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम राजधानी देहरादून के परेड मैदान में आयोजित किया गया। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित किया। इस दौरान जवानों समेत एनसीसी कैडेट्स ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों और जिलाधिकारियों ने जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण किया।
पूरा देश आज 70वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। चारों ओर देशभक्ति के गीत गूंज रहे हैं। स्कूलों में बच्चों ने प्रभात फेरियां निकालकर देशभक्ति की शानदार प्रस्तुतियां दी। इसके साथ ही आकर्षक झांकियां भी निकाली गर्इं। सड़कों पर निकली बच्चों की प्रभात फेरियां जोश और जज्बे से भरी हुर्इं नजर आर्इ। चारों ओर भारत मां की जय के नारे गूंज उठे।
वहीं, राजभवन में राज्यपाल ने तिरंगा फहराकर प्रदेश और देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में योग गुरु रामदेव और अचार्य बालकृष्ण ने ध्वजारोहण किया।सभी सरकारी, गैर सरकारी, अर्ध सरकारी, निजी, स्कूल-कलेजों और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।
झांकियों के माध्यम से दिए कर्इ संदेश
हरिद्वार में गणतंत्र दिवस पर भाजपा मध्य हरिद्वार मंडल ने खन्ना नगर से पुराने रानीपुर मोड तक प्रभातफेरी और झांकियां निकाली। झांकियों के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
वहीं, राज्यपाल ने राजभवन में तिरंगा फहराया और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही परेड ग्राउंड में भी में कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने ध्वाजारोहण किया। परेड ग्राउंड में होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गर्इ थी। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है।
पुलिस मुख्यालय में किया ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस पर पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेश अनिल के रतूड़ी ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद उन्होंने पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न, सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न प्रदान कर बधाई दी।
इस अवसर पर अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, वी. विनय कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अभिसूचना/सुरक्षा/प्रशासन, दीपम सेठ, पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम, अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक संचार, जीएस मार्तोलिया, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय, पूरन सिंह रावत, पुलिस महानिरीक्षक अपराध अनुसंधान उत्तराखंड, पुष्पक ज्योति, पुलिस महानिरीक्षक/महासमादेष्टा होमगार्ड समेत समस्त अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
पार्किंग व्यवस्था
– मंच के पीछे वीआइपी पार्किंग रहेगी।
– अधिकारी दून क्लब के सामने वाहन पार्क करेंगे।
– पासधारक, मीडियाकर्मी परेड ग्राउंड स्थित टंकी के पीछे वाहन पार्क करेंगे।
– आम जनता रेंजर्स ग्राउंड, पैवेलियन ग्राउंड, मंगला देवी ग्राउंड में वाहन पार्क करेंगे।
गणतंत्र दिवस पर रूट रहेंगे डायवर्ट
– गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
– वीआईपी वाहन ईसी रोड से सर्वे चौक, कॉन्वेंट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीआइपी द्वार से प्रवेश करेंगे।
– पैसेफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले वाहन दून क्लब के सामने से प्रवेश करेंगे। इस मार्ग से प्रवेश करने वाले पासधारक, अधिकारियों के वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़े होंगे।
– गणतंत्र दिवस परेड के समस्त प्रतिभागियों, आर्मी, पैरामिलिट्री, पुलिस, होमगार्ड एवं प्रेस, कार्यक्रम देखने आने वाले समस्त नागरिक आदि अपने वाहन पवेलियन ग्राउंड में पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड के सामान्य प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल पहुंच सकेंगे।
54 total views, 1 views today