आकाश ज्ञान वाटिका, 19 जून 2023, सोमवार, दिल्ली। फुकरे फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त यानी फुकरे 3 का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं, लेकिन अब इसे और आगे बढ़ा दिया गया है। पहले यह नवंबर में रिलीज होने वाली थी। अब इसकी रिलीज दिसंबर तक के लिए टल गई है, जिससे बेशक फिल्म के प्रशंसक निराश हो जाएंगे। एक्सेल एंटरटेनमेंट की फिल्म द आर्चीज की रिलीज भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएंगी दोनों फिल्में। रिपोर्ट के मुताबिक, फुकरे 3 की रिलीज 1 महीने आगे बढ़ा दी गई है। अब निर्माता-निर्देशक इसे दिसंबर में रिलीज करने वाले हैं। 1 दिसंबर या 8 दिसंबर में से किसी भी एक तारीख को फाइनल किया जाना है। पिछले कुछ हफ्तों में हुई बातचीत में फिल्म को सर्दियों में दर्शकों के बीच लाने की बात हुई है।
1 दिसंबर 2023 को इसके पर्दे पर आने की संभावना ज्यादा है। जल्द ही इसे लेकर आधिकारिक घोषणा होगी। फुकरे 3 और द आर्चीज दोनों ही फिल्में एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही हैं। द आर्चीज से शाहरुख खान की बेटी सुहाना बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। बीते दिन उनकी इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज हुआ था और साथ ही यह जानकारी दी गई थी कि ये फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। एक सूत्र ने बताया है कि द आर्चीज 24 नंवबर 2023 को रिलीज होने वाली है।
मृगदीप सिंह लांबा फुकरे 3 के निर्देशक हैं। पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी इसका हिस्सा हैं। 2013 में इस फिल्म का पहला भाग और 2017 में दूसरा भाग आया था और दोनों ने ही शानदार कमाई की थी। दूसरी तरफ द आर्चीज की निर्देशक जोया अख्तर हैं। वह इस फिल्म से सुहाना, खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन-जया बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा को लॉन्च कर रही हैं। फिल्म में तीनों की दोस्ती दिखाई जाएगी।
विदित रहे कि 1999 में फरहान अख्तर और रितेश सिद्धवानी ने एक्सेल एंटरटेनमेंट की शुरुआत की थी। इस प्रोडक्शन कंपनी के तहत दिल चाहता है से लेकर शर्मा जी नमकीन तक कई सफल फिल्में बन चुकी हैं। इन दिनों फरहान डॉन 3 और जी ले जरा के काम में भी व्यस्त हैं। वे इन दोनों फिल्मों का निर्देशन कर रहे हैं। इसके अलावा मडगांव एक्सप्रेसऔर युधरा को वह रितेश के साथ मिलकर बना रहे हैं।
12,830 total views, 1 views today