उत्तराखण्डताज़ा खबरेंपर्यावरण
प्रकृति और पर्यावरण के पावन पर्व हरेला के अवसर पर प्रदेश में 30 लाख से अधिक पौधे लगाए गए
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 16 जुलाई 2020, देहरादून (सू.ब्यूरो)। प्रकृति और पर्यावरण के पावन पर्व हरेला के अवसर पर प्रदेश में 30 लाख से अधिक पौधे लगाए गए। सभी 13 जिलों में रिकार्ड 30,60,315 पौधे लगाए गए। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से हरेला पर कम से कम एक पौधा जरूर लगाने का आह्वान किया था। प्रदेशभर में वन, उद्यान, प्रशासन के साथ ही आमजन ने भी इसमें भागीदारी की। खास बात यह भी रही कि कोरोना के कारण विगत वर्षों की भांति वृक्षारोपण के बड़े आयोजन नहीं किये गये फिर भी 30 लाख से अधिक पौधे लगाए गए। मुख्यमंत्री ने इस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि अब इन लगाए गए पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी है।
82 total views, 1 views today