अमेरिका में कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड मामले : एक दिन में आये 1.77 लाख मामले
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 नवम्बर 2020, रविवार। दुनिया में कोरोना के दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। अमेरिका में तो कोरोना संक्रमण का कहर काफी बढ़ता जा रहा है, यहाँ शुक्रवार और शनिवार के बीच 1 लाख 77 हजार रिकॉर्ड नए मामले सामने आए हैं।
शुक्रवार तक कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो दुनिया में करीब साढ़े पाँच करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। वहीं 3 करोड़ 78 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और 13 लाख 17 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना के आगे हार मान चुके हैं। इसके अलावा दक्षिण कोरिया में संक्रमण की तीसरी लहर सामने आ रही है।
अमेरिका में कोरोना संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं। एक दिन में 1 लाख 77 हजार मामले एक साथ आने के बाद अमेरिका में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.07 करोड़ के पार हो गई है। ओरेगन और मिशिगन में संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए यहाँ कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं।
अमेरिका के सभी 50 राज्य कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं, लेकिन दस राज्य ऐसे हैं जो बाकी राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,44,217 हो गई है।
अमेरिका तीन राज्य, न्यूयॉर्क, न्यूजर्सी एवं कैलिफोर्निया कोरोना के कहर से बुरी तरह प्रभावित हैं। अकेले न्यूयॉर्क में कोरोना की वजह से करीब 34,000 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं न्यूजर्सी में अब तक 16,522 लोग इस महामारी के आगे जान गंवा चुके हैं। कैलिफोर्निया में 18,172 लोगों की मौत हो चुकी है।
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो. बाइडन भी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को लेकर सक्रिय हो गए हैं। शनिवार को उन्होंने अपनी कोरोना टास्क फोर्स के साथ बैठक की।
62 total views, 1 views today