दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है करना का कहर, उत्तराखंड में आज 1115 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, देहरादून में सबसे ज्यादा 290 मामले
- अलर्ट : बेकाबू होता कोरोना कहर से बचने के लिए अब खुद ही कड़े कदम उठायें। जब तक बहुत ही जरुरी न घर से बहार नहीं निकालें। फेस मास्क का हमेशा प्रयोग करें। दो गज की दूरी, बहुत ही जरूरी।
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 12 सितम्बर 2020,देहरादून। उत्तराखण्ड जैसे छोटे राज्य में एक दिन में ही रिकॉर्ड 1115 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए जाने एवं 24 घंटे के अंदर 14 व्यक्तियों की मृत्यु हो जाना, एक बहुत ही गम्भीर विषय है। डर का सा माहौल बन गया है। इसलिए अब हर किसी को अपनी रक्षा खुद करनी है।
प्रदेश में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना संक्रमण का कहर। आज, शनिवार, 12 सितम्बर 2020 को 1115 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 30336 तक जा पहुँचा है। आज 603 संक्रमित लोगों को उपचार के बाद ठीक होकर डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 20031 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है और वह स्वस्थ्य होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 402 पहुँच गया है। 122 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को प्रदेश से बाहर दूसरे प्रदेशों में भेजा जा चुका है। प्रदेश में अब कुल 9781 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले हैं जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। आज सबसे ज्यादा 290 मामले देहरादून जनपद से सामने आए हैं।
आज 8006 सैंपलों को जाँच के लिए भेजा गया है। अभी कुल 13,877 सैंपलों की जाँच रिपोर्ट आनी बाकी है।
[box type=”shadow” ]उत्तराखंड में जिलेवार आज, शनिवार, 12 सितम्बर 2020 को पाए गए कोरोना कोविड-19 के नए मामलों की संख्या:
देहरादून : 290
हरिद्वार : 269
उधमसिंह नगर : 180
नैनीताल : 110
पिथौरागढ़ : 68
उत्तरकाशी : 51
टिहरी गढ़वाल : 46
पौड़ी गढ़वाल : 31
रुद्रप्रयाग : 25
चमोली : 14
बागेश्वर : 13
चम्पावत : 10
अल्मोड़ा : 8
कुल : 1115 [/box]
उत्तराखंड में कोविड-19 संक्रमितों की ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) : 66.03 %.
[box type=”shadow” ]
[/box]
[box type=”shadow” ]कोरोना संक्रमण से बचने के लिए:
- शासन-प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।
- मास्क का प्रयोग करें।
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें (दो गज की दूरी बनाये रखें)।
- आरोग्य सेतु एप्प का उपयोग करें।
- जब आवश्यक हो तभी बहार निकालें। भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें।
- नाक, मुँह व आखों को हाथों से नहीं छुयें।
- घर में किसी भी प्रकार के सामान को घर में लाते ही पहले उसे ठीक से धोकर रखें / उपयोग में लायें। यहाँ तक कि फल, सब्जी व दूध को जिस थैली/पन्नी में लेट हैं, पहले उसको ठीक से पानी से धोयें तथा फिर अपने हाथों को भी धोकर सैनिटाइज करें।
- यदि आपको लगता है कि आप किसी ऐसे क्षेत्र से आकर अपने घर में प्रवेश कर रहे है तो घर के अंदर प्रवेश करते ही अपने हाथों को सैनिटाइज करें फिर अच्छी तरह से हाथ, पॉव, मुँह धोकर, पुनः हाथों को सैनिटाइज करें। यदि आवश्यकता हो तो नहाकर कपड़ो को धो डालें तथा घर के गेट, हैंडिल व रेलिंग आदि को सैनिटाइज करें।
- हाथों को बार-बार धोते रहें एवं सैनीटाइज़ करें।
- गरम पानी का सेवन करें। [/box]
[highlight]हम और आप, सभी स्वस्थ्य रहें, आकाश ज्ञान वाटिका परिवार यही कामना/प्रार्थना करता है।[/highlight]
सम्बंधित खबर के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/record-97-thousand-corona-cases-in-the-country-in-24-hours-81533-patients-recovered/
https://akashgyanvatika.com/test/today-total-281-corona-reports-received-as-positive/
66 total views, 1 views today