दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दी प्रतिक्रिया, सुनिए क्या कहा
आकाश ज्ञान वाटिका, 20 मई 2020, गुरूवार, देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को ‘सिंगापुर वेरिएंट’ बताकर एक नया बबाल खड़ा कर दिया था जिसके कारण भारत सरकार को सिंगापुर के सामने सफाई देनी पड़ी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खुद सफाई देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री के बयान को गैर जिम्मेदाराना बताया एवं कहा कि उन्होंने जो कहा वह भारत का पक्ष नहीं है। सिंगापुर के उच्चायुक्त सिमोन वोन्ग ने कहा, ”हम भारत सरकार के स्पष्ट जवाब की तारीफ करते हैं और इससे संतुष्ट हैं।”
विदित रहे कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा था कि ‘सिंगापुर में मिला नया स्ट्रेन भारत में तीसरी लहर का कारण बन सकता है, जो बच्चों को अधिक प्रभावित कर सकता है।’
[box type=”shadow” ]उत्तराखंड के पर्यटन, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सिंगापुर में कोई फ्लाइट नहीं है, केवल ‘वन्दे मातरम’ या चार्टेड फ्लाइट से जो भारतीय वहाँ फसे हैं उन्हें वापस लाने का काम चल रहा है, अन्य कोई भी फ्लाइट हमारी नहीं चल रही है, पूर्णतया लॉकडाउन चल रहा है। कैबिनेट मंत्री ने यह भी बताया कि सभी देशों को अपने बच्चों की चिंता है, हमें भी अपने बच्चों की चिंता है, किसी भी देश का नाम नहीं लेना चाहिए, इससे आपसी सम्बन्ध ख़राब होते हैं। उन्होंने सिंगापुर के साथ भारत के अच्छे सम्बन्धों के बारे में भी बताया।[/box]
[box type=”shadow” ]कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर दी प्रतिक्रिया, सुनिए क्या कहा:
[/box]
123 total views, 1 views today