न्याय पंचायत सरना के स्थान गुनियालेख में राशन कार्ड ऑनलाइन, वैलिडेशन एवं सत्यापन के लिए शिविर का किया गया आयोजन
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 15 सितम्बर 2020, भीमताल/नैनीताल (सूचना)। जिलाधिकारी श्री सविन बंसल द्वारा जारी आदेशों के क्रम में विकास खण्ड धारी की न्याय पंचायत सरना के स्थान गुनियालेख में राशन कार्ड ऑनलाइन, वैलिडेशन एवं सत्यापन के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें न्याय पंचायत सरना की 17 ग्राम पंचायतों के कुल 125 राशन कार्ड धारकों द्वारा राशन कार्ड ऑनलाइन एवं वैलिडेशन किये जाने के संबंध मे दस्तावेज जमा किये गये। इनमें से अधिकांश राशन कार्ड ऑनलाइन पाये गये। राशन कार्ड में यूनिट वृद्धि तथा कई राशनकार्डों में किसी सदस्य की मृत्यु हो जाने, पुत्री का विवाह हो जाने आदि के कारण राशनकार्ड से यूनिट निरस्त करने के सम्बंघ में आवेदन प्राप्त हुए है। अधिकांश आवेदन पत्रों का निराकरण मौके पर किया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्राथमिक परिवार और अंत्योदय राशनकार्ड में कैपिंग लगने के कारण इन कार्ड को वेटिंग में रखा गया है। अन्त्योदय अन्न योजना में कई कार्ड पूर्व से कैपिंग लगने के कारण ए.आर.ओ. की आई.डी. से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। कैपिंग खुलने के बाद ही इन्हें योजना का लाभ मिलना प्रारम्भ होगा। सभी दस्तावेजों को एक रजिस्टर मे सूचीबद्व कर दस्तावेजों को ऑनलाइन एवं वैली डिशेन हेतु श्री रजनीश जोशी, वेन्डर हल्द्वानी को उपलब्ध कराए जा रहे है।
शिविर में ब्लॉक प्रमुख धारी श्रीमती आशा रानी, अध्यक्ष दुग्ध समिति श्री मुकेश बोरा, जिला पंचायत सदस्य श्री सागर पांडे, पूर्ति निरीक्षक धारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी श्री मुकुल पांडे, श्री विनोद कुमार सिंह, ग्राम प्रधान गुनिगाॅव सरोज आर्य, मुन्नी देवी, सुनील कुमार, पुष्पा देवी, इंद्रा देवी, राजेंद्र प्रसाद, उमेश शर्मा, बी.डी.सी. मेम्बर पुटगाँव, सरना सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। शिविर आयोजन हेतु जनता द्वारा मा० ब्लाॅक प्रमुख, जिलाधिकारी एवं शिविर में आये अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया गया।
सम्बंधित खबर के लिए,
यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/test/ration-card-online-validation/
93 total views, 1 views today