स्वास्थ्य के प्रति संजीदा जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद में डेंगू जाँच दर निर्धारित करने के दिये निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 7 जुलाई 2020, हल्द्वानी(सूचना)। वर्तमान में डेंगू की सम्भावनाओं को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद में समस्त निजी चिकित्सालय, प्रयोगशाला प्रबन्धकों से समन्वय कर डेंगू जाँच दर निर्धारित करने के निर्देश दिये। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० भागीरथी जोशी द्वारा निजी चिकित्सालयों (लैब) एवं आईएमए हल्द्वानी के प्रतिनिधियों से वार्ता कर डेंगू जाँच दर निर्धारित की। जिसमें प्लेटलेट्स जाँच दर 100 रूपये, सीबीसी जाँच 200 रूपये, डेंगू कार्ड टैस्ट जाँच 700 रूपये, डेंगू एलाइजा एनएस-1जाँच 500 रूपये, एलजीएम जाँच 500 रूपये तथा एलजीजी जाँच 500 रूपये होगी।
जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने निर्देश दिये कि डेंगू जाँच की निर्धारित दरों से अधिक धनराशि लेने पर सम्बन्धित प्रयोगशाला प्रबन्धकों के खिलाफ कडी कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालय चिकित्सक के लिखित परामर्श के उपरान्त ही डेंगू जाँच कराना सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य के प्रति संजीदा जिलाधिकारी द्वारा बेस चिकित्सालय के लिए 30 लाख की धनराशि से दो एलाईजा टेस्ट मशीन व एक प्लेट्लेट्स सप्रेटर खरीदे, साथ ही एसटीएच में भी दो एलाईजा मशीन व 6 फाॅगिंग मशीनें क्रय की गई। अब दोनों चिकित्सालयों में दो व तीन एलाईजा मशीनें हो गई हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों का शीघ्रता से डेंगू, मलेरिया टेस्ट हो सके। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्षाकाल में मलेरिया-डेंगू संक्रमण काल में लैब 24 घंटे खुलेगी। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये की सभी चिकित्सालय फिजिशियन के लिखित संस्तुति पर ही डेंगू एलाईजा टेस्ट करेंगे तथा सभी चिकित्सालय एक गाईडलाईन पर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे।
55 total views, 1 views today