राष्ट्रीय तम्बाकू नियत्रण कार्यक्रम – राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व तम्बाकू मुक्त शैक्षिक संस्थान के विषय में प्रशिक्षण दिया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, 26 अक्टूबर 2021, मंगलवार, देहरादून (जि.सू.का.)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० मनोज कुमार उप्रेती की अध्यक्षता में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम व तम्बाकू मुक्त शैक्षिक संस्थान के विषय में प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 0 से 18 वर्ष के बच्चों को मिलने वाले नि:शुल्क उपचार के विशय में जानकारी दी गयी व गम्भीर रोगों से ग्रसित बच्चो को सन्दर्भित सेवा में जो चिकित्सालय अनुबन्धित है, उन चिकित्सालय द्वारा दी जानी वाली नि:शुल्क सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत एम्स ऋशिकेश, फोर्टिज ऐस्कोट अस्पताल व क्योर इन्टरनेशनल द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
राष्ट्रीय तम्बाकू नियत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा जारी दिशा – निर्देशिका, तम्बाकू मुक्त शैक्षिक संस्थान( Tobacco Free Educational Institutions-ToFEI) निर्देशिका के विषय में विकासखण्ड वार व शहरी क्षेत्र के लिये मास्टर प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत, भारत सरकार ने युवाओं में तम्बाकू के बढ़ते उपयोग को नियंत्रित करने के लिए कई प्रगतिशील कदम उठाए हैं। सिगरेट और अन्य तंम्बाकू उत्पाद अधिनियम, 2003 ( कोटपा ) देश में तम्बाकू के खतरों को दूर करने के उदेश्य से एक व्यापक कानून हैं। यह कानून किसी शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पादो की बिक्री पर प्रतिबंध का भी प्रावधान करता है। इस अधिनियम के प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु तथा शैक्षणिक संस्थानों में तम्बाकू नियत्रण गतिविधियों के लिए, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने 9 विन्दुओं सहित तम्बाकू मुक्त शैक्षिक संस्थान ( Tobacco Free Educational Institutions – ToFEI) के लिए दिशा-निर्देश विकसित किए हैं, जिनका संपूर्ण भारत के शैक्षणिक संस्थानो द्वारा अनुपालन किया जाना है। मास्टर प्रशिक्षकों हेतु प्रत्येक विकासखण्ड से 4 शिक्षक, केन्द्रीय विद्यालय संगठन से 4 शिक्षक, श्री गुरुराम राय से 4 शिक्षक व सी०बी०एस०सी० से 4 शिक्षक को मास्टर प्रशिक्षकों हेतु प्रशिक्षण बाला जी सेवा संस्थान व सलाम मम्बई फाउण्डेशन के सहयोग दिया गया। मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा अपने अपने विकास खण्ड मे सभी शैक्षिक संस्थान के शिक्षकों को प्रशिक्षण दे कर सभी शैक्षिक संस्थान को कोटपा अधिनियम 2003 के अन्तर्गत तम्बाकू मुक्त घोषित किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० मनोज उप्रेती द्वारा कार्यक्रम के उद्देश्य के विषय में जानकारी दी गयी। डॉ० सी०एस० रावत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एन०एच०एम० द्वारा कार्यक्रम के विशय में जानकारी दी गयी। श्रीमती अर्चना उनियाल जिला सलाहकार, तम्बाकू कार्यक्रम द्वारा जनपद में कोटपा के अन्तर्गत कि गयी कार्यवाही के विशय में जानकारी दी गयी, श्रीमती गीता षर्मा कार्यक्रम प्रबन्धक, आर०बी०एस०के० द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी गयी। कु० ममता थापा द्वारा तम्बाकू मुक्त शैक्षिक संस्थान के विशय में जानकारी दी गयी। मास्टर प्रशिक्षक द्वारा विकासखण्ड स्तर में सभी शैक्षिक संस्थानों को तम्बाकू मुक्त शैक्षिक संस्थान( Tobacco Free Educational Institutions-ToFEI) के विषय में प्रषिक्षण दिया जायेगा। जिसमें जनपद देहरादून के सभी सरकारी विद्यालय, गैरसरकारी विद्याालय, केन्द्रीय विद्यालय, श्री गुरुराम राय के समस्त विद्याालय सम्मिलित होगें। प्रषिक्षण कार्यक्रम में डॉ० आनंदतीर्थ, कार्डियोथोरेसिक सर्जन, फोर्टीज अस्पताल, देहरादून, श्रीमती रेखा उनियाल समाजिक कार्यकर्ता राष्ट्रीय तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम देहरादून द्वारा प्रतिभाग किया गया।
142 total views, 1 views today