राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को समस्त बीएलओ अपने सम्बन्धित मतदेय स्थल पर रहेंगे उपस्थित
आकाश ज्ञान वाटिका, 19 जनवरी 2020, मंगलवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 25 जनवरी 2021 को भौतिक/वर्चुअल रूप से 11वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उक्त अनुपालन में मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (नगर मजिस्ट्रेट/समस्त उप जिलाधिकारी/समस्त तहसीलदार) को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 को प्रत्येक बीएलओ की प्रातः 09 बजे से सायं 04 बजे तक अपने से सम्बन्धित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर, आयोग द्वारा नियत, शपथ ग्रहण करायेंगे व प्रारूप 6, 7, 8, 8ए प्राप्त करेगें। प्रत्येक ईआरओ/ए ईआरओ यह सुनिश्चित करेंगें कि 25 जनवरी 2021 को सभी बीएलओ प्रातः 09 बजे से सांय 04 बजे तक अपने-अपने मतदेय स्थल पर पर्याप्त मात्रा में प्रारूपों के साथ अनिवार्यतः उपस्थित रहें और इसका औचक निरीक्षण बीएलओ सुपरवाईजरों/समन्वयक/कानूनगो/नायब/अपर तहसीलदार के माध्यम से अवश्य कराया जाए। उक्त कार्य में किसी भी बीएलओ द्वारा लापरवाही बरती जाती है या अनुपस्थित पाया जाता है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 32 के सापेक्ष कार्यवाही की अमल में लाई जाए।
438 total views, 1 views today