रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहुँचे अंबाला एयरबेस, वायुसेना में शामिल होंगे राफेल विमान
आकाश ज्ञान वाटिका, 10 सितम्बर 2020, गुरुवार। अत्याधुनिक युद्धक विमान राफेल थोड़ी देर मे विधिवत रूप से भारतीय वायुसेना में शामिल हो जाएंगे। इस अवसर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पांच राफेल विमानों को वायुसेना में औपचारिक रूप से शामिल करेेंगे। इस अवसर पर फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लारेंसे पार्ले भी समारोह में मौजूद रहेंगी। दोनों दिल्ली से अंबाला एयरबेस पर पहुंच गए हैं। अब थोड़ी ही देर में समाराेह शुरू हो गया है। अभी सर्वधर्म पूजा-प्रार्थना शुरू हो गई है। रक्षामंत्री राजनाथ इस अवसर पर परंपरागत तरीके से पूजा-अर्चना करेंगे।
अंबाला एयरबेस पर समारोह शुरू हो गया। हिंदू धर्म, इस्लाम, सिख और ईसाई धर्म के अनुसार पूजा-अर्चना और प्रार्थना की गई। चारों धर्म के गुरुओं ने राफेल, भारतीय सेना और भारत सरकार के लिए प्रार्थना की। इसमे रक्षामंत्री राजनाथ, फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लारेंस पार्ले सहित वायुसेना के अधिकारी और अन्य अफसर शामिल हो रहे हैं।
ये विमान फ्रांस से 29 जुलाई 2020 को अंबाला एयरबेस पहुंचे थे। अंबाला एयरबेस पर कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह राफेल को वायुसेना में शामिल करेंगे। इससे पहले रक्षामंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली से अंबाला के लिए रवाना हो गए हैं। उनके साथ फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लारेंस पार्ले भी हैं। समारोह थोड़ी देर में शुरू होगा। कार्यक्रम में राफेल विमान को वाटर सैल्यूट भी दिया जाएगा। तीन राफेल विमान एयर शो के दौरान तेजस और सुखोई सहित अन्य विमानों के साथ अपना कौशल दिखाएंगे।
राफेल विमान वायुसेना के 17 स्क्वाड्रन ‘गोल्डन एरो’ का हिस्सा बनेंगे। इस मौके पर तेजस विमानों के साथ रंगारंग एयर शो भी होगा। कार्यक्रम के मद्देनजर अंबाला एयरबेस के आसपास के क्षेत्र में बेहद कड़ी सुरक्षा है। शहर में विभिन्न जगहों पर नाके लगाए गए हैं। उधर, फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले दिल्ली पहुंचीं। वह राफेल लड़ाकू विमानों को वायु सेना में शामिल करने के समारोह में मुख्य अतिथि हैं।
भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले।
यह कार्यक्रम अंबाला एयरफोर्स स्टेशन में आयोजित होगा। नई दिल्ली पहुंचने पर फ्लारेंस पार्ले को गार्ड ऑफ आर्नर भी दिया गया। पालम एयरफोर्स स्टेशन पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस की रक्षामंत्री के साथ बातचीत भी की। इसके बाद दोनों रक्षामंत्री अंबाला एयरबेस के लिए रवाना हुए।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अंबाला एयरबेस पर कार्यक्रम में होंगे शामिल, फ्रांस से रक्षा मंत्री भी पहुंचीं
फ्रांस की रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ले, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया, रक्षा सचिव डा. अजय कुमार, डा. जी सतीश रेड्डी सेक्रेटरी डिपार्टमेंट आफ डिफेंस आर एंड डी एवं चेयरमैन डीआरडीओ सहित फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लीनेन, एयर जनरल एरिक ऑटेलेट, दसॉ एविएशन के चेयरमैन व चीफ एग्जीक्यूटिव एरिक ट्रैपियर, एरिक बेरेंजर सीईओ एमबीडीए मौजूद रहेंगे।
इसके अलावा हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, केंद्रीय मंत्री रतनलाल कटारिया, सीएम मनोहर लाल, गृह मंत्री अनिल विज के भी इस कार्यक्रम में शामिल होने की संभावना है। कार्यक्रम स्थल पर सर्वधर्म पूजा का आयोजन होगा। कार्यक्रम के दौरान राफेल और तेजस विमान एयर डिस्प्ले करेंगे कार्यक्रम में सारंग एक्रोबेटिक टीम भी शामिल होगी। राफेल एयरक्राफ्ट गोल्डन एयरो 17 स्कवाड्रन का हिस्सा बनेंगे। दूसरी ओर, बुधवार रिहर्सल के लिए पायलटों ने उड़ानें भी भरीं।
वायुसेना स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया
कार्यक्रम को लेकर वायुसेना स्टेशन अंबाला कैंट को दुल्हन की तरह सजाया गया है। वायुसेना स्टेशन रोड पर नाके लगाकर आर्मी को तैनात कर दिया गया है। वायुसेना स्टेशन के बाहर तिरंगे झंडों से सजाया गया है। इसके अलावा वायुसेना स्टेशन रोड पर बैरिकेडिंग भी की गई है। आर्मी एक्शन ग्रुप की टीमें भी क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। सुरक्षा कारणों से मोबाइल भीतर ले जाने की इजाजत नहीं रहेगी।
कार्यक्रम में एयर शो का आयोजन भी किया जाएगा। इस एयर शो में जहां राफेल भाग लेगा वहीं अन्य लड़ाकू जहाज भी इस में शामिल हो सकते हैं। वायुसेना स्टेशन में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं स्टेशन परिसर में चल रहे प्रोजेक्ट को फिलहाल रोक दिया गया है।
222 total views, 1 views today