दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिन तक बारिश की संभावना, महाराष्ट्र में बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी
आकाश ज्ञान वाटिका, 21 जुलाई 2021, बुधवार, नई दिल्ली। दिल्ली, उत्तर प्रदेश-बिहार समेत देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली एनसीआर में अगले दो दिन तक बारिश होने की उम्मीद है। यूपी में आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के का कहना है कि लखनऊ में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। मौसम विभाग ने शहर समेत सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और आसपास के जिलों में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश को छोड़ बाकी हिस्सों, बिहार, झारखंड, बंगाल में अगले तीन दिन अच्छी बारिश जारी रहेगी। दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में आज गरज के साथ हल्की बारिश होगी। इन सभी स्थानों पर 23 और 24 जुलाई को मूसलाधार बारिश के आसार है।
मौसम विभाग के अनुसार 23 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिसके प्रभाव से उड़ीसा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मूसलाधार बारिश होगी। इधर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व अन्य हिस्सों में मानसून फिर से 23 से उग्र होगा। अभी दिल्ली में फिर उमस बढ़ सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 22-24 जुलाई तक राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश के आसार है।
ठाणे और नवी मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी
नवी मुंबई और ठाणे में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसमें छिटपुट स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी ने मुंबई में येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसमें छिटपुट स्थानों पर मध्यम से तीव्र बारिश होने की संभावना है।
रायगढ़ और पुणे समेत 5 जिलों के लिए बारिश का ‘रेड अलर्ट’
महाराष्ट्र में रायगढ़ और पुणे समेत 5 जिलों के लिए बारिश का ‘रेड अलर्ट’ जारी किया। उत्तराखंड में नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के लिए बारिश की चेतावनी है। बिहार में भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय
उत्तर प्रदेश में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश हुई। यूपी के मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिमी मानसून राज्य में पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों में राज्य के पूर्वी हिस्सों में अनेक स्थानों पर जबकि पश्चिमी भागों के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई। अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है। यह सिलसिला 23 जुलाई तक जारी रहने की सम्भावना है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बताया है कि आज उत्तर प्रदेश रके खुर्जा, पहासू, गभाना, खैर, फिरोजाबाद, हाथरस, इगलास, अलीगढ़, टूंडला, आगरा, जलेसर, अतरौली, बुलंदशहर, बिजनौर (यूपी) के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
914 total views, 1 views today