राहुल गाँधी ने कहा, ‘उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि मानहानि केस में उन्हें अधिकतम सजा मिलेगी’
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरूवार, 01 जून 2023, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अमेरिका में आज फिर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि मानहानि के मामले में उन्हें अधिकतम सजा मिलेगी और सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिए जाएंगे।
अमेरिका की छ: दिवसीय यात्रा पर गए राहुल गाँधी ने कैलिफोर्निया में प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी कैंपस में एक व्याख्यान को संबोधित करते हुए राहुल गाँधी ने कहा कि मैंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बारे में बहुत सुना है। एक पूर्व सांसद के रूप में अपने परिचय का उल्लेख करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, “मैंने प्रस्तावना में सुना कि मैं तब तक संसद का सदस्य था जब तक मैं अयोग्य घोषित नहीं हो गया था।” उन्होंने कहा कि मैंने कल्पना नहीं की थी मानहानि पर अधिकतम सजा मिलेगी और मैं अयोग्य घोषित किया जाऊंगा।
101,416 total views, 1 views today