अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने राफेल लडाकू विमानों के भारत आने पर हर्ष जताया और इसे एक नए युग की शुरुआत बताया
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, 29 जुलाई 2020, देहरादून। अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने राफेल लडाकू विमानों के भारत आने पर हर्ष जताया है। उन्होंने कहा कि राफेल के आने से भारतीय वायुसेना को बल मिलेगा व ताकत बढ़ेगी। यह एक नए युग की शुरुआत हुई है। उन्होंने राफेल का भारत में स्वागत किया है।
[box type=”shadow” ]”मा० प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने अपने छह वर्ष के कार्यकाल में जो कहा वह किया है। चाहे देश की सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा हो या धारा-370, श्री राम मंदिर जैसे विषयों सब पर खरी उतरी है मोदी सरकार। आज तक कहते थे तारिख नहीं बता रहे, उन्हें सब बताया और पुरा कर दिखाया भी जा रहा है।”………विकास गर्ग, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अग्रवाल समाज महासभा[/box]
अग्रवाल समाज महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री श्री राज नाथ सिंह, ग्रह मंत्री श्री अमित शाह समेत समस्त मंत्री मंडल को राफेल भारत लाने पर साधुवाद दिया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास गर्ग ने कहा कि यह केवल एक मजबूत नेतृत्व वाली सरकार ही कर सकती हैं इसकी गूँज पूरी दुनिया में जाएगी तथा सीमाओं की रक्षा के लिए सर्वोच्च हथियार साबित होगा। सीमा पार पाकिस्तान व चीन को मुहतोड़ जबाब देने में राफेल अहम् भूमिका निभाएगा। उन्होंने इस अवसर पर सभी देश वासियों को हार्दिक शुभकामनायें और बधाई दी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास विकास गर्ग ने कहा कि राफेल न आने को पिछली सरकारें पैसे का रोना रोती थी, नहीं तो वर्ष 2012 से पहले ही राफेल आ चुका होता परन्तु उन सरकारों के आकाओं के लिए देश नहीं बल्कि खुद का हित सर्वोपरि था।
130 total views, 1 views today