देहरादून में स्पा सेंटरों पर पुलिस के ताबड़तोड़ छापे, पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप
आकाश ज्ञान वाटिका, 10 अगस्त 2021, मंगलवार, देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के निर्देशानुसार देहरादून में स्थित स्पा सेंटरों में होने वाले अनैतिक कार्यों की लगातार शिकायत प्राप्त होने पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम एवं थाना कैंट पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कैंट थाना क्षेत्र में स्थित स्पा सैंटरो में चेकिंग अभियान चला गया जिसमें थाना क्षेत्र में स्थित समस्त स्पा सेंटरों का निरिक्षण किया गया।
इस दौरान मंत्रा स्पा, डिलाइट स्पा एवं रोशनी स्पा में अनियमितताएं पाई गई । स्पा सेंटर के मालिकों द्वारा स्पा में कार्यरत पुरुष एवं महिला कर्मचारियों का सत्यापन नहीं कराया गया है स्पा में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा मास्क नहीं पहना गया है एवं स्पा मालिकों द्वारा लाइसेंस के विरुद्ध कर्मचारी नौकरी में रखें रखे हैं इस पर उक्त तीनों स्पा सेंटर का पुलिस एक्ट में चालान किया गया।
मंत्रा स्पा के मालिक द्वारा लाइसेंस मैं वर्णित कर्मचारियों की संख्या एवं प्रकार के अनुरूप कर्मचारी नहीं रखे हैं एवं लेबर डिपार्टमेंट से जारी लाइसेंस की शर्तो का उल्लंघन किया जा रहा है जिस पर उक्त लाइसेंस के निरस्तीकरण हेतु संबंधित विभाग से पत्राचार किया जा रहा है पुलिस टीम में AHTU के Si मोहन सिंह ,Si अनीता नेगी व टीम तथा कैंट थाना से चौकी प्रभारी बिदाल प्रवीण सैनी तथा पुलिस टीम रही।
555 total views, 1 views today