KBC का 12वां सीज़न सवालों को लेकर सुर्खियों में : पूछा गया कैरीमिनाटी से जुड़ा सवाल, जानिए क्या ?
आकाश ज्ञान वाटिका, 5 नवम्बर 2020, गुरुवार। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) का 12वां सीज़न अपने विनर नहीं बल्कि सवालों को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। फिलहाल मनु स्मृति से जुड़े एक सवाल को लेकर मामला गर्म है। वहीं, 4 नवंबर यानी बुधवार को प्रसारित शो में ऐसा सवाल पूछा गया, जिससे कैरीमिनाटी के फैंस पागल से हो गए हैं। वह लगातार सोशल मीडिया कैरीमिनाटी को बधाई दे रहे हैं।
दरअसल, 4 नवंबर को खेल शुरू करने वाली रेखा रानी गेम को आगे नहीं बढ़ा पाईं। वह 12.50 लाख के सवाल का सही जवाब नहीं दे पाई। ऐसे में नए प्रतिभागी को हॉट सीट पर आने का मौका दिया गया। हार्दिक पाटिल नाम के इस प्रतिभागी ने काफी सही खेल का प्रदर्शन किया। समय समाप्त होने तक हार्दिक ने 12.50 लाख तक का सही जवाब दे चुके हैं। अब वह 25 लाख के सवाल का सामना करेंगे।
हार्दिक ने जब खेल की शुरुआत की, तो दूसरा सवाल उनसे यूट्यूबर कैरीमिनटी से जुड़ा पूछा गया। सवाल था, किस यूट्यूब स्टार का वास्तविक नाम अजय नागर है ? विकल्प दिए गए- A: कैरीमिनाटी, B: टेक्नीकल गुरुजी, C: गीकी रंजीत, D: आशकीन। हार्दिक ने इसका सही जवाब दिया: कैरीमिनाटी। इस सवाल का स्क्रीनशॉट खुद कैरी ने भी शेयर किया।
इस सवाल के बाद कैरीमिनाटी के फैंस यूट्यूब पर बधाईयां दे रहे हैं। कुछ फैंस कह रहे हैं कि अब कैरी फेमस हो गया है। वहीं, कुछ यूजर्स कैरीमिनाटी को बधाई दे रहे हैं और इसे सफलता से जोड़कर देख रहे हैं।
[box type=”shadow” ]
विदित रहे कि अजय नागर अपने लोकप्रिय नाम “कैरीमिनाटी” या “कैरी” के नाम से जाने जाते हैं, वह यूट्यूब पर लोगों का मज़ाक उड़ाने वाली विडियो से मशहूर हैं। वह यूट्यूब पर लाइव गेमिंग के अलावा डिस गानें, व्यंग्यात्मक पैरोडी और कॉमेडी बनाने में शामिल है। नागर ने 10 साल की उम्र से यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करना शुरू कर दिया था।
अजय नागर का जन्म 12 जून 1999 को फरीदाबाद में हुआ था। उन्होंने 2016 तक स्कूल में पढ़ाई की जो उन्होंने अपने यूट्यूब करियर को आगे बढ़ाने के लिए छोड़ दी। उन्होंने अर्थशास्त्र की परीक्षा के बारे में अपुष्ट महसूस करने के बाद अपनी कक्षा-बारहवीं बोर्ड की परीक्षा छोड़ने का फैसला किया और बाद में लम्बे समय में अपनी पढ़ाई पूरी की। अजय नागर भारत के पहले यूटूबेर बन गए हैं जिनके यूट्यूब पर व्यक्तिगत 25 मिलियन सब्सक्राइबर है जो फरीदाबाद, भारत से हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल “कैरीमिनाटी” (CarryMinati) और “कैरी-इज़-लाइव” (CarryIsLive) के लिए जाने जाते हैं और भारत में सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर में गिने जाते हैं।[/box]
53 total views, 1 views today