जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित बीज बम अभियान सप्ताह का पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किया शुभारंभ
आकाश ज्ञान वाटिका, 9 जुलाई 2022, शनिवार, पुरोला। पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल ने जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में शनिवार को आयोजित बीज बम अभियान सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री जी ने आज बीज बम सप्ताह अभियान का शुभारंभ किया है। जिले में भी यह कार्यक्रम पर्यावरणविदों, स्कूली बच्चों और नागरिकों द्वारा लाइव देखा गया है। विधायक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन के लिए बीज बम की यह अच्छी पहल है। इससे हमारे आस-पास के पर्यावरण को सुरक्षित व संतुलित वातावरण प्रदान करेगा। जाड़ी संस्था की इस पहल के माध्यम से जंगली जानवरों को जंहा उनका आहार जंगलों में ही आसानी से मिल पाएगा वहीं आबादी क्षेत्र भी जंगली जानवरों से भय मुक्त रहेगा। अमूमन देखा गया है कि अधिकांश हमारे गांव जंगलों से ही लगे हुए और कभी कबार हमारे गांव की खेती को जंगली जानवर नष्ट कर देते है। इस पहल के माध्यम से जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्र के विचरण पर अंकुश लग सकेगा। तथा पर्यावरण संरक्षण व संवर्द्धन के लिए यह पहल मिल का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम में प्रभागीय वनाधिकारी पुनीत तोमर, अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप सिंह मटूड़ा, अध्यक्ष प्रधान संगठन डुण्डा वृजपाल रजवार, ग्राम प्रधान चिणाखोली महेश नौटियाल सहित एनसीसी, स्कूली छात्र – छात्राएं /पंचायत प्रतिनिधि /पर्यावरणविद आदि मौजूद रहे l
45 total views, 1 views today