गाँधी जयंती के मौके पर पंजाब नेशनल बैंक ने आयोजित की फिट इंडिया फ्रीडम रन-2.0
आकाश ज्ञान वाटिका, 2 अक्टूबर 2021, शनिवार, देहरादून। महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर लोगों के बीच स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कर्मियों ने फिट इंडिया फ्रीडम रन-2.0 के आयोजन में हिस्सा लिया। आज की यह दौड़ केंद्र सरकार की ओर शुरु किए गए “आजादी का अमृत महोत्सव” नाम के पहल का एक अंग है। फिटनेस को लेकर अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए बैंक ने इसी तरह की दौड़ का आयोजन बीते माह भी किया था।
इस अवसर पर पीएनबी के कार्यपालक निदेशक विजय दुबे ने कहा जैसा कि इस नारे `फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज’ से स्पष्ट है कि हम पीएनबी परिवार के लोगों को स्वस्थ एवं फिट संस्था के निर्माण के लिए रोज शारीरिक गतिविधियों के लिए कम से कम 30 मिनट का समय निकालना चाहिए। शारीरिक और मानसिक रुप से बेहतर स्वास्थ्य न केवल आज के अनिश्चित समय में अच्छे जीवन के लिए जरुरी है बल्कि इससे आप जीवन का भरपूर आनंद भी ले सकते हैं।
केंद्र सरकार के युवा कल्याण एवं खेल मंत्रालय के तत्वाधान में इस पहल की शुरुआत इसी साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर की गयी और समापन गाँधी जयंती के मौके पर किया गया। लाखों की तादाद में लोगों ने तय समय पर किसी खास स्थान पर अथवा वर्चुअल तरीके से किसी भी समय कहीं भी दौड़ में हिस्सा लेकर इस आयोजन को शानदार तरीके से सफल बनाया है।
835 total views, 1 views today