पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की किसान यूनियन अपील : पटियाला में प्रस्तावित धरना कर दें स्थगित
आकाश ज्ञान वाटिका, 24 मई 2021, सोमवार, देहरादून। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) को पटियाला में अपने तीन दिवसीय प्रस्तावित धरने को स्थगित करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह धरना बड़े स्तर पर कोरोना फैलने का कारण बन सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने पंजाब के हालतa दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे न बने इसके लिए सख्त लड़ाई लड़ी है।
भारतीय किसान यूनियन (एकता उगराहां) के इस धरने से राज्य में कोविड से निपटने के लिए उनकी सरकार की तरफ से अब तक की कोशिशों पर पानी फिर सकता है। कैप्टन ने किसान जत्थेबंदी को महामारी के समय में ऐसे लापरवाही वाले रवैये से लोगों की जिंदगियां खतरे में न डालने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ऐसे धरने में मुख्य तौर पर गांवों के लोग शामिल होंगे, जबकि इन दिनों गांव महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे हैं। तीन कृषि सुधार कानून रद करने के लिए छह महीने से धरना दे रहे किसानों की ओर से बढ़ते कोरोना संक्रमण के समय केंद्र सरकार को बातचीत दोबारा शुरू करने के लिए लिखे गए पत्र को लेकर सवाल उठने लगे हैं। इसे लेकर भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि केंद्र सरकार किसान संगठनों पर बातचीत न करने का आरोप न मढ़ दे इसलिए सभी साथियों ने मिलकर विचार-विमर्श करके पत्र लिखा है।
कैप्टन ने कहा कि किसान जत्थेबंदी का यह कदम पूरी तरह अनुचित कहा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले उनकी सरकार ने केंद्र के खेती कानूनों का विरोध करते हुए राज्य की विधानसभा में संशोधन कानून पास किए थे। अब समय किसानों की तरफ से महामारी के विरुद्ध लड़ाई में राज्य सरकार के साथ सहयोग करने का है।
716 total views, 1 views today