पुलवामा शहीदों की याद में शहीद मोहनलाल रतूड़ी एवं शहीद चित्रेश बिष्ट के परिजनों को किया गया सम्मानित
जरा याद उन्हें भी कर लो, जो लौट के घर न आये।
जय हिन्द, जय जवान।
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 14 फरवरी 2021, देहरादून। पुलवामा शहीदों की याद में आज मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा शहीद मोहनलाल रतूड़ी एवं शहीद चित्रेश बिष्ट के निवास पर पहुँचकर उनके परिवार को संगठन के चेयरमैन सचिन जैन एवं श्रीमती मधु जैन ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर कोटि कोटि नमन किया और परिजनों को शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संगठन के चेयरमैन सचिन जैन ने कहा कि उनके द्वारा दी गई इस शहादत को हमेशा पूरा हिंदुस्तान याद रखेगा। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन ने हमेशा शहीदों के परिवार का सम्मान किया है और करता रहेगा। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मधु जैन ने कहा कि हमारे देश में ऐसे वीर योद्धा, जिन्होंने देश के लिए अपनी कुर्बानी दी, उन शहीदों की वीरता, बलिदान, पराक्रम और शौर्य का देश हमेशा ऋणी रहेगा। संगठन के सभी सदस्यों की ओर से भी इन अमर शहीदों को कोटि-कोटि नमन किया।
[box type=”shadow” ]इसके उपरांत आकाश शिक्षा एवं सांस्कृतिक विकास समिति कार्यालय में पुलवामा शहीदों की याद में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, समिति की अध्यक्षा श्रीमती निर्मला जोशी, घनश्याम चंद्र जोशी के साथ ही मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के चेयरमैन सचिन जैन, प्रदेश अध्यक्षा श्रीमती मधु जैन सहित उपस्थित अन्य लोगों ने शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।[/box]
इस अवसर पर एस.सी. सतपति, एस.पी. सिंह, राजकुमार तिवारी, घनश्याम चंद्र जोशी, सुरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
85 total views, 1 views today