पूज्य महाराज श्री जी का ससंघ श्री १००८ पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर क्लेमेंटटाउन सुभाष नगर से आज मोहंड के लिए विहार हुआ
द्रोण नगरी देहरादून में फिर से एक बार मुनि संघ का पदार्पण हुआ
“उड़ा जा रहा है पंछी हरी-भरी दाल से रोको रे रोको कोई नहीं मुनि को बिहार से“
आकाश ज्ञान वाटिका, शुक्रवार, 26 मई 2023, देहरादून। द्रोण नगरी देहरादून में फिर से एक बार मुनि संघ का पदार्पण हुआ जिसमें आचार्य श्री १०८ निर्भय सागर जी महाराज जी का ससंघ पदार्पण हुआ आज प्रातः 5:00 बजे पूज्य महाराज श्री जी का ससंघ श्री १००८ पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर क्लेमेंटटाउन सुभाष नगर से आज मोहंड के लिए विहार हुआ, जिसमें क्लेमेंट टाउन मंदिर में मुनि श्री का वहाँ मौजूद श्रद्धालुओं ने भजन के माध्यम से उनको प्रेषित किया और गाया कि उड़ा जा रहा है पंछी हरी-भरी दाल से रोको रे रोको कोई नहीं मुनि को बिहार से।
इस अवसर पर मुनि श्री ने अपने प्रवचन देते हुए कहा कि आप सभी श्रद्धालुओं की भक्ति देखकर यही कहुँगा कि धर्म प्रभावना हमेशा आपके द्वारा नगर में बहती रहे और आप उसका लाभ उठाते रहे साथ ही आप सब को संयम के मार्ग पर बढऩा है, संयम धारण करने वाला संसार की 84 लाख योनियों के भटकाव से बच जाता है। जीवन में मोक्ष की प्राप्ति के लिए व सही मार्ग पर चलने के लिए संयम को ही महत्वपूर्ण बिंदु बताया गया। अपने तन-मन धन को स्वस्थ सुरक्षित एवं जीवन से प्यार रखना ही संयम है, जो व्यक्ति संयम को धारण नहीं करता वह मृत के समान है।
इसी कड़ी में सभी श्रद्धालुओं सहित मोहंड से 5:00 बजे बिहारीगढ़ के लिए बिहार किया गया।
इस मौके पर संदीप जैन मीडिया प्रभारी, मधु जैन, राजीव जैन, गौरव जैन, अमन जैन, मुकेश जैन, अनिल जैन, अमित जैन, अजीत जैन, अनुज जैन, अंकित जैन, सुदेश जैन, सुमन जैन, रमा जैन, सुप्रिया जैन, मोनिका जैन, जैन समाज के सभी गणमान्य वरिष्ठ लोग उपस्थित रहे।
143 total views, 1 views today