स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जन सामान्य को डेंगू-मलेरिया एवं कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण हेतु जागरूक किया गया
आकाश ज्ञान वाटिका, सोमवार, 24 अगस्त 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में कोविड-19 संक्रमण एवं डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु प्रभावी अभियान चलाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में विभिन्न टीमों द्वारा बुधवार एवं शनिवार के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्तियों की टीमों द्वारा प्रत्येक दिवस में अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाया जा रहा है। उक्त निर्देशों के अनुपालन में आज अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहसपुर के नेतृत्व में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम देहरादून एवं सहसपुर क्षेत्र की आशा कार्यकर्तियों की टीम द्वारा सहसपुर बाजार में डेंगू नियंत्रण हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जन सामान्य को डेंगू-मलेरिया एवं कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण जागरूक किया गया तथा पंपलेट वितरित किए गए। जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आशा कार्यकर्तियों की 14 टीमों द्वारा 496 घरों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के 77 घरों में मच्छर का लार्वा पाया गया तथा 2574 कंटेनर की जांच की गयी, जिनमें 152 कंटेनर में मच्छर का लार्वा पाया गया, जिसे टीमों के द्वारा नष्ट किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने पर 185 व्यक्तियों के चालान किये गये। जिला प्रशासन द्वारा आज जनपद के विभिन्न स्थानों में अधिकृत 11 मोबाईल वैन के माध्यम से 114 क्विंटल फल-सब्जियों का विक्रय किया गया। दुग्ध विकास विभाग द्वारा कन्टेनमेंट जोन क्षेत्रों में 50 ली० दूध विक्रय किया गया।
विज्ञप्ति जारी किये जाने तक वायुसेवा के माध्यम से जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट पर पंहुचे 130 प्रवासी व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच उपरान्त जनपद में क्वारेंनटीन किया गया है। जनपद के जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट से विभिन्न प्रदेशों के 148 व्यक्तियों को गंतव्यों हेतु भेजा गया। विज्ञप्ति जारी किये जाने तक देहरादून रेलवे स्टेशन से दिल्ली हेतु 300 व्यक्ति गये। कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जिला आपदा कन्ट्रोलरूम में 28 काल प्राप्त हुई, जिनमें सभी काॅल पास हेतु प्राप्त हुई।
जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 57 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई है। आज जनपद में 120 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के उपचार के पश्चात स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं तथा वर्तमान में जनपद में 890 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत उपचाररत् हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज कुल 1146 व्यक्तियों के सैम्पल लिये गये।
आशा कार्यकर्तियों द्वारा जनपद देहरादून अन्तर्गत बनाये गये विभिन्न कन्टेंनमेंट जोन में व्यक्तियों की सामुदायिक निगरानी का कार्य किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 1914 व्यक्तियों का फाॅलोअप किया गया है। अन्य राज्यों से जनपद में पंहुचे कुल 519 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत क्वारेंनटीन किया गया। जिला प्रशासन द्वारा होम क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की लगातार दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया जा रहा है आज जनपद में कुल 5211 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया तथा अब-तक कुल 57954 व्यक्तियों का दूरभाष के माध्यम से सर्विलांस किया गया है। कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत जनपद के बनाये गये विभिन्न क्वारेंनटीन सेन्टरों में कांउसिलिंग टीम द्वारा निरन्तर क्वारेंनटीन किये गये व्यक्तियों की कांउसिलिंग की जा रही है, जिसके अन्तर्गत आज 42 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी तथा माह जून से अब-तक कुल 4277 व्यक्तियों की कांउसिलिंग की गयी है।
कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु समस्त मेडिकल स्टोर पर बिना चिकित्सक के परामर्श की पर्ची के सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयों का विक्रय प्रतिबन्धित किये जाने के उपरान्त समस्त मेडिकल स्टोर स्वामियों द्वारा जनपद में कुल 72 व्यक्तियों को चिकित्सकीय पर्ची के आधार पर सर्दी, खांसी व जुकाम की दवाईयां विक्रय की गयी।
कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न राजकीय चिकित्सालयों के चिकित्सकों/कार्मिको हेतु 264 एन-95, 1700 ट्रिपल लेयर मास्क, 100 वीटीएम वायल, 119 सेनिटाइजर, 3400 एग्सामिनेशन गलब्स वितरित किये गये।
72 total views, 1 views today