“निराश्रित बच्चों और महिलाओं को, मानक के अनुसार समुचित सुविधायें प्रदान करें” : जिलाधिकारी
आकाश ज्ञान वाटिका, मंगलवार, 18 अगस्त 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। केदारपुरम स्थित नारी निकेतन तथा शिशु व बालिका सदन का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट को निर्देशित किया कि नारी निकेतन और शिशु व बालिका सदन में रहने वाली महिलाओं और बच्चों को मानक के अनुसार नियमित रूप से खान-पान, रहन-सहन, मनोरंजन इत्यादि की सुचित सुविधाएं प्रदान करते रहें। उन्होंने सम्पूर्ण परिसर में बेहतर साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने ऐसी महिलाओं और बच्चों, जो उनके अभिभावकों को सुपुर्द किये जाते हैं, पूरी नियमानुसार प्रक्रिया फाॅलो करते हुए तथा सम्बन्धित अभिभावक की काउन्सिलिंग और वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त होने के पश्चात ही सुपुर्दगी की कार्यवाही के निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों की शिक्षा व मनोरंजन के साथ-साथ पौष्टिक आहार का भी बेहतर ध्यान देने को कहा। उन्होंने जिला माध्यमिक शिक्षाधिकारी को बच्चों के एजुकेशन में हर संभव सहायता को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कोविड-19 को देखते हुए दोनो परिसरों में सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य अहतियात बरतने तथा डेंगू-मलेरिया के सीजन को देखते हुए परिसर में व्यापक साफ-सफाई रखने, फाॅगिंग करवाने तथा चूना का छिड़काव करते रहने को कहा। उन्होंने महिलाओं और बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण और किसी भी आपात स्थिति में सक्रिय सहयोग प्रदान करने को स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने नारी निकेतन में रह रही महिलाओं को रचनात्मक कार्यों में लगाने को कहा तथा उनसे मास्क, पायदान, फूलदान, लिफाफे जैसे हैण्डीक्राप्ट बनवाने का प्रशिक्षण देने को भी कहा तथा इससे प्राप्त आमदनी को उन्हीं के कल्याण में खर्च करने को कहा।
जिलाधिकारी ने इस दौरान नारी निकेतन तथा शिशु व बालिका सदन में उनके किचन, शयन कक्ष, शौचालय, स्टाफ रूम आदि का भी निरीक्षण किया तथा महिलाओं तथा बच्चों से खानपान, स्वास्थ्य, रहन-सहन, कुशलक्षेम, स्टाफ के बर्ताव इत्यादि के बारे में भी जानकारी ली तथा प्राप्त की गयी जानकारी से संतुष्टि व्यक्त की।
इस दौरान निरीक्षण में जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट, जिला माध्यमिक शिक्षा अधिकारी वाई.एस. चैधरी, सहायक मुख्य चिकित्साधिकारी वन्दना सेमवाल सहित बाल कल्याण समिति के सदस्य तथा सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित थे।
177 total views, 1 views today