मुख्यमंत्री ने घंडियाल में पहाड़ी उत्पादों के प्लांटेशन एवं पायलेट प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण; नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों को लेकर समाजसेवी राकेश बिजल्वाण की सराहना की
- मुख्यमंत्री ने घंडियाल में टी.एन.वी.एस.ई. ग्रुप द्वारा उत्पादित पहाड़ी उत्पादों के प्लांटेशन एवं पायलेट प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण।
- उत्पादों को बाज़ार तक पहुँचाने हेतु एक फ्रीजर वैन को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
- नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों को लेकर समाजसेवी राकेश बिजल्वाण की सराहना की।
आकाश ज्ञान वाटिका, शनिवार, 12 सितम्बर 2020, देहरादून/पौड़ी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को घंडियाल, पौड़ी गढ़वाल में टी. एन. वी. एस. ई. ग्रुप द्वारा उत्पादित पहाड़ी उत्पादों के प्लांटेशन एवं पायलेट प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने किनवा की बुआई एवं स्वावलंबन स्वयं सहायता के उत्पादों का निरीक्षण भी किया।
मुख्यमंंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आज उत्तराखंड में अनेक नौजवान कठिन परिस्थितियों के कारण घर की ओर वापस लौटे हैं। उत्तराखंड के युवाओं को स्वरोजगार के लिए पर्याप्त अवसर मिले, इसके लिए राज्य में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। इस योजना में लगभग सभी प्रकार के कार्यों को शामिल किया गया है। पौड़ी में युवाओं द्वारा सामूहिक प्रयासों से सराहनीय कार्य किया जा रहा है। अन्य लोगों को भी इससे प्रेरणा लेकर कार्य करने होंगे।
स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। देवभूमि उत्तराखंड में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं भी हैं। उत्तराखंड विभिन्न प्रकार की जैव विविधता वाला राज्य है। हिमालय की जड़ी बूटियों के उत्पादों से हम हिमालयी ब्रांडो की मार्केटिंग कर सकते हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य में ग्रोथ सेंटर की शुरुआत की है, प्रदेश में 100 से अधिक ग्रोथ सेंटर प्रारंभ हो चुके हैं। सभी न्याय पंचायतों में एक – एक ग्रोथ सेंटर बनाए जा रहे हैं। सभी ग्रोथ सेंटरों का कॉन्सेप्ट अलग होगा। उन्होंने कहा कि हमें स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही उनकी पैकेजिंग एवं ब्रांडिंग पर भी विशेष ध्यान देना होगा।
उत्पादों को बाज़ार तक पहुँचाने हेतु एक फ्रीजर वैन को मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना:
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कल्जीखाल वि.ख. के घण्डियाल में टी.एन.वी.एस.ई. ग्रुप के द्वारा की जा रही खेती का स्थलीय निरीक्षण किया, उन्होंने काश्तकारों की मेहनत की सराहना की। इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा क्षेत्र के उत्पादों को बाज़ार तक पहुँचाने हेतु एक फ्रीजर वैन को भी हरी झंडी दिखाई। रतनपुर घण्डियाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने टीएनवी ग्रुप के दिनेश रावत, धीरेंद्र रावत, परम जय, मानंजय व सहयोगियों के प्रयासों की सराहना की। इससे पूर्व सीएम ने यहां पर हो रही खेती व बागवानी का निरीक्षण भी किया।
[box type=”shadow” ]मुख्यमंत्री ने नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविरों को लेकर समाजसेवी राकेश बिजल्वाण की सराहना की
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को विचार एक नई सोच के सम्पादक व चौखम्बा ग्रुप के राकेश बिजल्वाण ने मुख्यमंत्री को बुके भेंट किया, मुख्यमंत्री ने चौखम्बा मेडिकॉज़ ग्रुप द्वारा क्षेत्र में आयोजित किये जाने वाले स्वास्थ्य शिविरों की पहल की प्रशंसा की। इस मौके पर पलायन एक चिंतन समूह के रतन सिंह असवाल, राकेश बिजल्वाण, गणेश काला के अतिरिक्त राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त अतर सिंह असवाल, वेद प्रकाश वर्मा , जिलाधिकारी धीरज गर्ब्याल, एसपी कोटद्वार पी के रॉय , सीओ कोटद्वार अनिल जोशी आदि भी मौजूद रहे। कार्यकम का संचालन राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जयदीप रावत द्वारा किया गया।[/box]
162 total views, 1 views today