ताज़ा खबरेंदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुलतानपुर रोड पर अवध विहार में बनने वाले लाइट हाउस योजना का आज करेंगे शिलान्यास
आकाश ज्ञान वाटिका, १ जनवरी २०२१, शुक्रवार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुलतानपुर रोड पर अवध विहार में बनने वाले लाइट हाउस योजना का शिलान्यास शुक्रवार को करेंगे। यह आयोजन वर्चुअल होगा, लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य मंत्री अवध विहार के कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहेंगे। सुबह 11 बजे से कार्यक्रम चालू होगा।
पात्र व्यक्ति:
- सालाना आय तीन लाख।
- नगर निगम सीमा का निवासी।
- कोई अपना आवास नहीं होना चाहिए, इसका शपथ पत्र देना होगा।
महत्वपूर्ण जानकारी:
- 12.59 लाख की लागत से तैयार होने वाले यह फ्लैट लाभार्थी को मात्र 4.75 लाख रुपये में मिलेंगे।
- कुल चौदह मंजिला अपार्टमेंट तैयार होंगे।
- लखनऊ में अवध विहार सेक्टर-पांच में भूखंड संख्या जी-एच -4 की दो हेक्टेयर भूमि पर इसका निर्माण होगा। कुल 1040 फ्लैट का निर्माण होगा।
- 34.50 वर्गमीटर कॉरपेट एरिया होगा केंद्र और राज्य सरकार का अंश 7.84 लाख रुपये होगा
- लाभार्थी को 4,75,654 रुपये ही देना होगा। यह राशि लाभार्थी से आवंटन के बाद ली जाएगी और बैंक से लोन दिलाने की भी योजना है।
- दो माह में ऑन लाइन पंजीकरण चालू होगा
- अधिक लाभार्थी आने पर लाटरी से होगा आवंटन
- तीन माह में अनापत्तियां और क्लीयरेंस प्राप्त करते हुए शेष बारह माह में इसका निर्माण पूरा करना होगा।
129 total views, 1 views today