प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को जन औषधि दिवस समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे संबोधित
आकाश ज्ञान वाटिका, 7 मार्च 2021, रविवार, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘जनऔषधि दिवस’ को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह शिलांग स्थित नॉर्थ ईस्टर्न इंदिरा गांधी रिजनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड मेडिकल साइंस में बने 7500वें ‘जनऔषधि केंद्र’ को देश को समर्पित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी है। केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान ‘प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना’ के लाभार्थियों के साथ बातचीत भी करेंगे और हितधारकों को उनके श्रेष्ठ कार्यो के लिए सम्मान भी देंगे। पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना का मकसद लोगों को कम कीमत पर गुणवत्ता वाली दवाइयां उपलब्ध कराना है। इन केंद्रों में 40-90 फीसद तक दवाइयां सस्ती मिलती हैं। इस वित्त वर्ष में (चार मार्च, 2021) तक इस केंद्र से दवाइयां खरीदने पर लोगों को कुल 3,600 करोड़ रुपये की बचत हुई है। जनऔषधि केंद्रों के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जानकारी देने के लिए 1-7 मार्च के हफ्ते को जनऔषधि सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके लिए ‘जन औषधि..सेवा भी, रोजगार भी’ का नारा दिया गया है।
146 total views, 1 views today