चंपावत उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री धामी एवं प्रदेश की जनता को को दी बधाई एवं शुभकामनायें
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 जून 2022, शुक्रवार, देहरादून। चंपावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री धामी को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री धामी को बधाई देने के साथ साथ चम्पावत सहित पुरे उत्तराकलहंद की जनता का आभार जताया एवं उन्हें बधाई दी। अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री धामी को डायनेमिक सीएम कहा और उत्तराखंड के विकास में और अधिक कार्य करने का भरोशा जताया।
विदित रहे कि चम्पावत उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऐतिहासिक जीत हांसिल की। मुख्यमंत्री धामी ने पचपन हजार पच्चीस (55,025) के रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत हासिल कर उत्तराखंड के विधानसभा चुनाओं के पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर कर डाले। यही नहीं मुख्यमंत्री धामी को 93% मत प्राप्त हुए, जो प्रदेश ही नहीं देश में अबतक का सर्वाधिक मत प्रतिशत है।
चम्पावत उपचुनाव को लेकर भाजपा एवं स्वयं मुख्यमंत्री धामी एक ऐतिहासिक जीत को लेकर आश्वस्त थे।
भापजा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी को 58258 वोट मिले जबकि कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को मात्र 3233 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी की जमानत भी जब्त हो गयी है।
46 total views, 1 views today