वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री मोदी अचानक पहुँचे लेह के दौरे पर, सी.डी.एस. जनरल बिपिन रावत भी साथ
आकाश ज्ञान वाटिका, 3 जुलाई 2020, शुक्रवार। वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ सीमा विवाद के बीच प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी अचानक लेह के दौरे पर पहुँचे हैं। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ एम एम नरवने और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी पीएम मोदी के साथ मौजूद हैं। प्रधानमन्त्री मोदी ने सीमा पर अग्रिम मोर्चे नीमू का जायजा लिया। प्रधानमन्त्री मोदी इस दौरान सैनिकों से मुलाकात करेंगे और सेना की तैयारियों का जायजा भी लेंगे।
प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी ने यहाँ थल सेना, वायु सेना एवं आई.टी.बी.पी. के जवानों से बातचीत की। निश्चित रूप से प्रधानमन्त्री के इस दौरे से जवानों का मनोबल बढ़ेगा।
विदित रहे कि पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज लद्दाख के दौरे पर जैने वाले थे, लेकिन बाद में उनका दौरा टल गया। हालांकि, दौरा स्थगित होने के कारणों के बारे में नहीं बताया गया। इस क्षेत्र में वास्तविक सीमा रेखा पर भारत व चीन के बीच करीब सात हफ्तों से तनाव जारी है। सेना प्रमुख नरवाने इससे पहले 23 व 24 जून को लद्दाख का दौरा कर चुके हैं। तब उन्होंने सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें की थीं और पूर्वी लद्दाख के अग्रिम क्षेत्रों का दौरा भी किया था।
54 total views, 1 views today