अमृतसर जनपद में राधा स्वामी संप्रदाय के डेरा ब्यास पहुँचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात करेंगे।
आकाश ज्ञान वाटिका, 05 नवम्बर 2022, शनिवार, अमृतसर। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पंजाब के दौरे पर पहुँच गए हैंं। वह राधा स्वामी संप्रदाय के डेरा ब्यास पहुँचे हैं। उनका जालंधर के आदमपुर एयरबेस पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डेरा ब्यास के प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लो से मुलाकात कर रहे हैं। इसके बाद वह हिमाचल प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करने रवाना हो जाएंगे।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम नरेंद्र मोदी डेरा ब्यास आ रहे हैं। मोदी का यह दौरा है। डेरा ब्यास का पंजाब के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी काफी असर है। डेरा ब्यास के अनुयायी बड़ी संख्या में हिमाचल प्रदेश में हैं।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डेरा ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों से मुलाकात करेंगे।
104 total views, 1 views today